18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने जिला प्रशासन ने कसी कमर

अधिकारियों ने किया स्कूलों का निरीक्षण

2 min read
Google source verification
The district administration has made a waist

शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने जिला प्रशासन ने कसी कमर

मुंगेली. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन अभियान के अंतर्गत बुधवार को नोडल अधिकारियों ने हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों का निरीक्षण किया। स्कूलों में विद्यार्थी अध्ययन करते पाए गए।
जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैगाकापा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य मैथ्यू जार्ज लम्बे समय से अनुपस्थित पाए गए। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। डिप्टी कलेक्टर आरआर चुरेंद्र ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहागांव, डिप्टी कलेक्टर आरके तम्बोली ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चकरभाठा, नायब तहसीलदार उमाकांत जायसवाल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टेमरी, रोजगार अधिकारी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बैहाकापा, सहायक परियोजना समन्वयक पीसी दिव्या ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला प्रतापपुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी आगरे ने हाईस्कूल सेमरकोना, एसडीओ आरईएस बीके सेन ने हाईस्कूल झलियापुर, सहायक संचालक जनसंपर्क व्हीएल मारकण्डेय ने शासकीय हाईस्कूल भालापुर, नायब तहसीलदार पथरिया पूनम तिवारी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला लौदा, तहसीलदार अविनाश ठाकुर ने हाईस्कूल सुकली, जिला कोषालय अधिकारी रूपेश पाठक ने हाईस्कूल बोड़तराकला, उपसंचालक जिला योजना जेआर मधुकर ने हाईस्कूल डोंगरिया, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने हाईस्कूल भथरी, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता डॉ. आईपी यादव शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सिलतरा, सहायक संचालक सांख्यिकी जीएल परते ने हाईस्कूल गोइन्द्रा, सहायक अभियंता पीएचई जीपी लाठिया ने हाईस्कूल करनकापा, जिला उद्योग के महाप्रबंधक एमएल कुसरे ने हाईस्कूल ककेड़ी, विपणन अधिकारी गजेंद्र राठौर ने हाईस्कूल अमलीकापा, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक सूर्यकांत उपाध्याय ने हाईस्कूल बदरा, खाद्य निरीक्षक एसके टंडन हाईस्कूल मोतिमपुर सहित अन्य नोडल अधिकारियों ने स्कूलों का निरीक्षण किया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भालापुर में शिक्षक बीआर सोनवानी ने 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को रसायन विषय पढ़ाया। ओमप्रकाश, भुनेश्वरी, जयलक्ष्मी, प्रियंका, विमलेश्वरी, ममता सहित अन्य विद्यार्थियों ने कक्षा में उपस्थित होकर अध्ययन किया।
सर्व यादव समाज की चिंतन बैठक और आमसभा 26 को खम्हरिया में
मुंगेली. बिलासपुर व मुंगेली जिला यादव समाज का संयुक्त बैठक मुंगेली विधानसभा के ग्राम लौदा खम्हरिया में 26 मई शाम 3 बजे से आयोजित है। कार्यक्रम के मुख्यातिथि खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव होंगे। अध्यक्षता सर्वयादव समाज छग प्रदेशाध्यक्ष रमेश यदु करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव रामशरण यादव, रामकुमार यादव मुंगेली, मनीराम यादव हाँफा, दिनेश यादव अधिवक्ता बिलासपुर, धनीराम यादव सर्वयादव समाज तहसील अध्यक्ष मुंगेलीए एम एल यादव अधिवक्ता बिलासपुर, शिवशंकर यादव, रामचन्द्र यादव बिलासपुर, उमेश यादव, धजाराम यादव, अजय यादव तखतपुर, दिनेश यादव गनियारी, शेषनारायण यादव पथरिया, अजित यादव हथनिकला, दुर्गा यादव लोरमी सहित समाज के गौटिया, देवान, ठेठवार व क्षेत्रीय समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारी में संयोजक लक्ष्मण यादव, अरुण यादव, मेलू यादव, कुंजु यादव, बलराम यादव, तिजउ यादव, शिवशंकर यादव, रामकुमार यादव, जगदीश यादव, मनहरण यादव, मकराल यादव, सतीश यादव, उमेन्द्र यादव, संतराम यादव, मनकू यादव, तितरा यादव, अर्जुन यादव, छहूर राम यादव, तिहारू यादव सहित क्षेत्रवासी जुटे हुए है।