
मनियारी नदी के प्रदूषित होने पर जताई गई चिंता, अधिकारी उदासीन
तखतपुर. नगर के मनियारी नदी में इन दिनों पानी कम हेाने से नगर वासियों के लिए निस्तारी की समस्या गहराने लगी हैं। एक तरफ नगर के कई वार्ड पेय जल संकट से जूझ रहा है तो दूसरी ओर जीवनदायनी मनियारी नदी भी नगर वासियों का साथ छोड़ रही है। इसके लिए नगर पालिका का उदासीनता प्रमुख कारण है। मनियारी नदी पर बने एनिकट में पानी तो पर्याप्त है। पर उपयोग के लायक नहीं बचा है। वार्ड 01 से गंदा पानी पूरी तरह नदी पर बने एनिकट में गिर रहा है। इससे पूरा पानी दूषित हो गया है। एनिकट निस्तारी का प्रमुख साधन था, पर अब स्थिति खराब हो गई है। पानी से बदबू आने लगा है। यही कारण है कि सूरीघाट , चूलघट तक जहां एनिकट के पानी का भराव हैं वहां मनीयारी के पानी से बदबू आना प्रारंभ हो गया हैं। इससे नदी किनारे रह रहे लोग काफी परेशान हैं। नगर पालिका तखतपुर में नदी के उद्धार व एनिकट के पानी की साफ सफाई के लिए नगर वासियों द्वारा कई मरतबा ज्ञापन देकर वार्ड 1 के गंदा पानी को एनिकट में गिरने से रोकने की मांग की गई। परन्तु आज तक नगर पालिका इस ओर कोई उचित कदम नहीं उठा सका है।
लोरमी में मनियारी बचाओ अभियान की शुरुआत 14 से, गंदगी फेंकने पर जुर्माना
लोरमी. नगर की जीवनदायिनी मनियारी नदी कुछ सालों में काफी गंदी हो गई है। नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए नगर पंचायत परिसर में सर्वदलीय मंच के सदस्यों ने बैठक की और पहले जैसा स्वच्छ रखने पर सबने सहमति जताई। इसके तहत नगर के पुराने छोटे पुल से शिवधाट तक सफाई करने की बात कही गई, जिस पर सभी एक राय होकर 14 अप्रैल को सुबह 6 बजे से मनियारी बचाओ अभियान की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान धोबी धाट से लेकर चेकडेम तक नाली निर्माण की मांग मुख्यमंत्री तथा नगरीप्रशासन मंत्री से करने पर सहमति बनी।
गौरतलब है मनियारी नदी पुरी तरह सूख चुकी है। जब पानी रहता है तब नालियों का गंदा पानी, मांस व सब्जी के अवशेष नदी में फेके जाने से काफी बदबू होता है। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल दास, नीतेश पाठक, सीएमओ संतोष विश्वकर्मा, शरद डड़़सेना, शैलेन्द्र जायसवाल, संजय त्रिपाठी, पवन अग्रवाल, योगेश पाठक, प्रशांत शर्मा, महेन्द्र खत्री, सोहन डड़़सेना, महेश खत्री, राजकुमार कश्यप, अनिल कश्यप, विशाल मिश्रा, ईश्वर वैष्णव, प्रमोद जायसवाल, निक्कू जायसवाल, संदीप ठाकुर, जितेन्द्र पाठक, दीपक मरकाम, सालिक बंजारे, दुर्गा रजक, आलोक गुप्ता, आशिष चंदेल, राहुल चौबे, दीपक पाण्डेय, नंदलाल खत्री, मनोज जायसवाल, भगवती ध्रुव, राकेश राजपुत सहित सर्वदलीय मंच के सदस्य उपस्थित रहे।
ये हुए निर्णय
१. शिवधाट से लोरमी एनिकट तक स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफार्ई किया जाए
२. नदी में गंदगी फैलाने को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए
३. नालियों का गंदा पानी मनियारी नदी में जहॉ मिलता है वहॉ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाकर नदी को प्रदुषित होने से बचाया जाए
३. नगर क्षेत्र के एवं मनियारी नदी क्षेत्र के दोनों किनारे में पौधारोपण हो
४. मनियारी नदी के दोनों किनारे का सीमांकन कराया जाए
५. मनियारी नदी में बने उपरी क्षेत्र में जितने भी चेकडेम है उसमें नियमित पानी बहाव की व्यवस्था हो
Published on:
11 Apr 2019 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंगेली
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
