30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SBI Wecare Deposit से मिलेगा बुजुर्गों को ज्यादा फायदा, इस तरह से उठा सकते हैं लाभ

SBI की ओर से Senioe Citizens के लिए शुरू की नई FD योजना 5 साल की FD Scheme लेने पर 0.30 फीसदी मिलेगा ज्यादा ब्याज

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

May 10, 2020

SBI FD

State bank of india FD sbi wecare deposit for senior citizen

नई दिल्ली। वैसे देश में सीनियर सिटीजन ( Senior Citizen ) के लिए कई स्कीम मौजूद हैं। वहीं देश के बैंकों की ओर से कई Fixed Deposit Scheme भी हैं। वहीं देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India ) की ओर से सीनियर सिटीजन के लिए नई स्कीम का ऐलान किया है। इस स्कीम का नाम एसबीआई वीकेयर डिपोजिट ( SBI Wecare Deposit ) रखा गया है। इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को पहले से ज्यादा ब्याज मिलता है। आइए आपको भी एसबीआई ( SBI ) की इस स्कीम के बारे में बताते हैं...

यह भी पढ़ेंः-Central Bank of India स्कीम में 20 साल की उम्र तक बन जाएंगे लखपति, जानिए कैसे?

मिलेगा ज्यादा ब्याज लेकिन दो शर्तें हैं
- सीनियर सिटीजन को अगर ज्यादा ब्याज चाहिए तो उसे नई स्कीम में कम से कम 5 साल के लिए निवेश करना होगा।
- नई स्कीम के तहत ज्यादा ब्याज का लाभ लेने को 30 सितंबर 2020 से पहले ही निवेश करना होगा।
- एसबीआई की नई एफडी स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त 0.30 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-Petrol Diesel Price Today: Lockdown 3 का शुरू हुआ Countdown, जानिए आपके शहर में कितने हुए दाम

आखिर क्या है नियम
- वरिष्ठ नागरिक एसबीआई में 5 साल के लिए एफडी कराते हैं तो SBI Wecare Deposit के तहत 0.50 फीसदी की जगह 0.80 फीसदी ब्याज मिलेगा है।
- प्री-मैच्योर विड्रॉल करने पर सीनियर सिटीजन का लाभ नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-Gold Price Today: New york से लेकर New Delhi तक, जानिए कितना सस्ता हुआ सोना

आम लोगों को मिला झटका
वहीं बात आम लोगों के एफडी की बात करें तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India ) ने 3 साल की एफडी की ब्याज दर 0.20 फीसदी कटौती करने का ऐलान किया। बैंक की नई दरें 12 मई से लागू की जाएगी। मोजूइर समय में 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर 4.5 फीसदी और 180 दिन से एक साल से कम समय की एफडी पर 5 फीसदी है। वहीं 1 साल से 10 साल के बीच मैच्योरे होने वाले एफडी पर बैंक 5.7 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।