काेर्ट राेड स्थित एक प्राइवेंट बैंक की क्याेस्क मशीन के सामने लगी लंबी लाइन में खड़े हाेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे डॉक्टर मयंक गुप्ता, रवि कुमार, मनीष त्यागी, नितिश कपूर, संजीव सिन्हा आैर हिमांशु ने बताया कि उन्हेंं जैसे ही खबर मिली कि रात से 500 आैर एक हजार के नाेट बंद हाे रहे हैं ताे वह अपने नाेट लेकर बैंक में जमा कराने आए हैं। इन्हाेंने यह भी बताया कि क्याेस्क मशीन भी केवल 20 हजार रुपये तक ही कैश ले रही है।