15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

500-1000 नोट बंद: मशीनों ने भी नोट लेने से किया इंकार

एक हजार आैर पांचसाै के नाेट लेकर रात में ही बैंक पहुंचे लाेग

2 min read
Google source verification

image

sharad asthana

Nov 09, 2016

atm saharanpur

atm saharanpur

सहारनपुर। एक हजार आैर 500 के नाेट मंगलवार रात 12 बजे से बंद हाेने की खबर देशभर में फैलते ही सहारनपुर में भी लाेग रात में ही बैंक पहुंच गए। काेर्ट राेड से लेकर पुराने शहर आैर दिल्ली राेड से देहरादून राेड तक बैंकाे के बाहर लगी क्याेस्क मशीनाें के सामने रात लाेगाें की लंबी लाइनें लग गई। पड़ाेसी जिले मुजफ्फरगनर आैर शामली में भी रात काे कुछ ही एेसा ही नजारा देखने काे मिला।

खास बात यह है कि क्याेस्क मशीन के सामने जिन लाेगाें की लंबी लाइन लगी हुई थी, ये रकम निकालने नहीं बल्कि 500 आैर 1000 एक नाेट के जमा करने के लिए आए थे। इन्हाेंने बताया कि कल पैनकार्ड के साथ पैसा जमा करना पड़ेगा इसलिए रात में जितना पैसा जमा किया जा सकता है उतना ताे कर ही दें। यही साेचकर आए हैं। बता दें कि रात में क्याेस्क मशीन भी एक बैंक खाते में महज 20 हजार रुपये तक ही ले रही थी। एेसे में कुछ लाेग अलग-अलग बैंक खाताें में पैसा जमा कराने के लिए भी पहुंचे थे।

देखें वीडियो


खबर मिलते ही दाैड़ पड़े लाेग

काेर्ट राेड स्थित एक प्राइवेंट बैंक की क्याेस्क मशीन के सामने लगी लंबी लाइन में खड़े हाेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे डॉक्टर मयंक गुप्ता, रवि कुमार, मनीष त्यागी, नितिश कपूर, संजीव सिन्हा आैर हिमांशु ने बताया कि उन्हेंं जैसे ही खबर मिली कि रात से 500 आैर एक हजार के नाेट बंद हाे रहे हैं ताे वह अपने नाेट लेकर बैंक में जमा कराने आए हैं। इन्हाेंने यह भी बताया कि क्याेस्क मशीन भी केवल 20 हजार रुपये तक ही कैश ले रही है।

12 बजने से पहले ही फुल हुई क्याेस्क मशीन

काेर्ट राेड स्थित एक प्राइवेट बैंक की क्याेस्‍क मशीन की क्षमता 12 बजने से पहले ही खत्म हाे गई। इस मशीन के सामने लाेगाें की लंबी लाइन लगी हुई थी आैर ये लाेग अपने हाथाें में एक हजार व 500 के नाेट लिए हुए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इन लाेगाें काे उस समय झटका लगा जब मशीन फुल हाे गई आैर उसने आैर कैश लेने से इंकार कर दिया।

एटीएम पर भी भीड़

बुधवार काे बैंकाें आैर एटीएम के बंद रहने की खबर के कारण एटीएम पर भी रात में काफी भीड़ दिखी। लाेग यहां बुधवार के लिए पैसे एटीएम से निकाल रहे थे। यह अलग बात है कि एटीएम से उन्हेंं 500 आैर एक हजार के ही नाेट मिल रहे थे।

ये भी पढ़ें

image