scriptमोदी सरकार की इस योजना से जिले के लाखों किसानों की जल्द होगी ‘बल्ले-बल्ले’, पूरा प्लान तैयार, देखें वीडियो | farmers of muzaffarnagar will get kcc card soon | Patrika News
मुजफ्फरनगर

मोदी सरकार की इस योजना से जिले के लाखों किसानों की जल्द होगी ‘बल्ले-बल्ले’, पूरा प्लान तैयार, देखें वीडियो

Highlights:
-8 फरवरी से 15 दिनों तक किसान क्रेडिट कार्ड संतृप्तीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा
-इस दौरान किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा से वंचित सभी कृषकों को यह सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जायेगा
-जिन्होंने पहले से केसीसी सुविधा ली हुई है उनको पशु पालन, मत्स्यपालन से भी अच्छादित किया जायेगा

मुजफ्फरनगरFeb 09, 2020 / 03:01 pm

Rahul Chauhan

demo.jpg
मुजफ्फरनगर। जनपद में जल्द ही कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) लाभार्थियों/किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा जल्द दी जाएगी। इस बाबत जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि बैंकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थीयों की सूची उपलब्ध करायी जाएगी।
यह भी पढ़ें

कारोबारी के खाते से उड़ गए 1.47 लाख, Paytm के संस्थापक Vijay Shekhar Sharma समेत 5 पर केस दर्ज

उन्होंने बताया कि पीएम-किसान योजना लाभार्थी तथा किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) सुविधा प्राप्तकर्ता की संख्या में अंतर को देखते हुए 8 फरवरी से 15 दिनों तक किसान क्रेडिट कार्ड संतृप्तीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा से वंचित सभी कृषकों को यह सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जायेगा तथा जिन्होंने पहले से (केसीसी) किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा ली हुई है उनको पशु पालन, मत्स्यपालन से भी अच्छादित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन को सरल बनाने के लिये बैंक फाॅर्म का भी सरलीकरण किया गया है, जो की एक पेज का साधारण फाॅर्म है। जिसके साथ खसरा/खतौनी संल्गन कर सम्बंधित बैंक शाखा में जमा कराया जायेगा।
यह भी पढ़ें

173 शहीदों के नाम का टैटू बनवाने वाले की चेतवानी, 48 घंटे में खाली कर दो शाहीन बाग वरना…

इस सम्बन्ध में अग्रणी जिला प्रबंधक(एलडीएम) अमित बुंदेला एवं जिला विकास प्रबंधक अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा बताया गया जनपद की समस्त बैंकों के शाखा एवं क्षेत्रीय प्रबंधकों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये जा चुके हैं। इस अभियान को सफल बनाने के लिए बैंक शाखा, कृषि विभाग, ग्राम प्रधान एंवम बैंक मित्र ग्रामस्तर पर कृषकों को जागरूक करेंगे तथा वित्तीय साक्षरता कैम्प द्वाराभी उक्त योजना हेतु प्रचार प्रसार किया जायेगा।

Home / Muzaffarnagar / मोदी सरकार की इस योजना से जिले के लाखों किसानों की जल्द होगी ‘बल्ले-बल्ले’, पूरा प्लान तैयार, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो