20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं किया ये काम तो साढ़े पांच हजार से अधिक पालनहारों को नहीं मिल सकेगा लाभ

बायोमेट्रिक के फेर में अटकी पालनहारों की राशि, साढ़े पांच हजार से अधिक पालनहारों को नहीं हुआ भुगतान    

2 min read
Google source verification
Bio-metric machines of Government colleges affiliated to the employees and teachers will be present from the machine.

after biometric verification Benefits of the palanhar scheme

देवेन्द्र प्रताप सिंह/नागौर. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित पालनहार योजना में पालनहारों का बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं होने के चलते नागौर जिले के हजारों लाभार्थियों की राशि अटक गई है। पालनहारों की राशि भुगतान के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि विभाग पालनहारों को विभिन्न माध्यमों से बायोमेट्रिक सत्यापन व सम्बंधित दस्तावेज जमा करवाने के लिए अवगत करावा चुका है। बावजूद इसके अभिभावक इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इस कारण जिले भर में करीब साढ़े पांच हजार से अधिक पालनहारों की राशि अटकी हुई है। करीब २५०० पालनहार जिन्होंने नए पोर्टल पर डाटा अपडेट करवा लिया है उनका भुगतान किया जा चुका है। इधर, निदेशालय ने शेष रहे पालनहारों को 20 नवम्बर तक बायोमेट्रिक सत्यापन व सम्बंधित दस्तावेज जमा करवाने के लिए एक और मौका देने के निर्देश दिए हैं।

जिले में 8110 बच्चे जुड़े हैं पुराने पोर्टल पर

राज्य सरकार ने हाल ही में पालनहार योजना को बॉयोमेट्रिक मशीन से जोडने के आदेश जारी किए हैं। जिसमें योजना से जुड़े सभी पालनहारों को भौतिक सत्यापन करवाना अनिवार्य है। सत्यापन होने के बाद पात्र व्यक्ति अब सिंगल साइन ऑन पोर्टल (एसएसओ) से आवेदन कर सकेंगे। विभाग ने योजना में पात्र व्यक्तियों के सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन सत्याापन का कार्य धीमीगति से चल रहा है। इसके चलते मात्र ढाई हजार पालनहारों का डाटा ही अपडेट किया जा सका है।

देना होगा अध्ययन प्रमाण पत्र

पालनहार योजना से जुड़े पालनहारों का भुगतान पूर्व में एसजेएमएस पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा था। अब इन सभी पालनहारों को नए पोर्टल एसएसओ पर अपना डाटा अपडेट करवाना होगा। इसके बाद ही पालनहारों को भुगतान किया जा सकेगा। पूर्व में एसजेएमएस पोर्टल पर लाभान्वित हो रहे पालनहारों जिनका 2016-17 तक का भुगतान नहीं हुआ है वे अपने चालू बैंक खाते की प्रति, विद्यालय या आंगनवाड़ी केन्द्र पर अध्ययनरत प्रमाण पत्र सहित अन्य सम्बंधित दस्तावेज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग करवाएं। निर्धारित समय में सम्बंधित दस्तावेज नहीं मिलने पर भुगतान नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा नए पोर्टल एसएसओ पर आवदेन के लिए भामाशाह कार्ड, बच्चे का या पालनहार का आधार कार्ड, राशनकार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, परिचय पत्र, बैंक पास बुक की छाया प्रति, स्कूल या आंगनबाड़ी केंद्र का प्रमाण पत्र, अध्ययनरत प्रमाण पत्र के साथ बच्चों के साथ नजदीकी ई-मित्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा जिन पालनहारों के बच्चे निजी स्कूल में अध्ययन कर रहे हैं। उन पालनहारों को विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के मोबाइल नंबर साथ लाना अनिवार्य है।

दस्तावेज जमा करवाने होंगे
अब तक करीब 2500 से अधिक पालनहारों को एसएसओ पर अपडेट (बायोमेट्रिक सत्यापन) किया जा चुका है। पालनहारों को एसएसओ पर अपडेट को लेकर विभिन्न माध्यमों से सूचना दी गई। जिन पालनहारों को वर्ष 2016-17 का भुगतान नहीं हुआ है। उन्हें 20 नवम्बर तक आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने होंगे।
पिंकी गौड़वाल, सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, नागौर