17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा किसान विरोधी सरकार: शर्मा

भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आने के बाद विकास कार्यो पर ध्यान देने के बजाय इस तरह के कार्य किए हंै जिससे प्रदेश में मंहगाई वृद्धि से गरीबों के लिए दो जून रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो गया है। यह बात राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के महासचिव महेश शर्मा ने शुक्रवार को कार्यकर्ताओं की बैठक में कही।

less than 1 minute read
Google source verification

image

babulal tak

Sep 23, 2016

भाजपा को किसान विरोधी सरकार बताते हुए शर्मा ने कहा कि सरकार किसानों को फसल का पूरा मूल्य नहीं दे रही वहीं भाजपा शासन में 5 बार बिजली के दाम बढंने से गरीबों के लिए ही नहीं आम नागरिकों के लिए बिजली के बिल चुकानामुश्किल हो रहे है। नागौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत का कहना था कि भाजपा राम एवं गाय के नाम पर सत्ता में आई, लेकिन उस बात को पूरी तरह से भूल रही है। प्रदेश सचिव जसवंत गुर्जर ने कहा कि लोगों को झांसा देकर भाजपा ठगने में लगी है। महंगाई रुक नहीं रही, अपराध थम नहीं रहा। एेसे में राज्य सरकार झूठे दावे कर जनता के हितों से खिलवाड़ कर रही है। कांग्रेस राज्य सरकार की ढकोसला नीति का हर स्तर पर विरोध करेगी। प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश मोरदिया का कहना था कि सरकार को चाहिए कि वह विदेशियों को प्रदेश में बुलाकर उन पर खर्च करने वाले पैसे को सामाजिक सुरक्षा सहित वृद्धावस्था पेंशन आदि पर खर्च करे। इस दौरान भूराराम डूडी, मकराना ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष भंवराराम डूडी आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

image