
भाजपा को किसान विरोधी सरकार बताते हुए शर्मा ने कहा कि सरकार किसानों को फसल का पूरा मूल्य नहीं दे रही वहीं भाजपा शासन में 5 बार बिजली के दाम बढंने से गरीबों के लिए ही नहीं आम नागरिकों के लिए बिजली के बिल चुकानामुश्किल हो रहे है। नागौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत का कहना था कि भाजपा राम एवं गाय के नाम पर सत्ता में आई, लेकिन उस बात को पूरी तरह से भूल रही है। प्रदेश सचिव जसवंत गुर्जर ने कहा कि लोगों को झांसा देकर भाजपा ठगने में लगी है। महंगाई रुक नहीं रही, अपराध थम नहीं रहा। एेसे में राज्य सरकार झूठे दावे कर जनता के हितों से खिलवाड़ कर रही है। कांग्रेस राज्य सरकार की ढकोसला नीति का हर स्तर पर विरोध करेगी। प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश मोरदिया का कहना था कि सरकार को चाहिए कि वह विदेशियों को प्रदेश में बुलाकर उन पर खर्च करने वाले पैसे को सामाजिक सुरक्षा सहित वृद्धावस्था पेंशन आदि पर खर्च करे। इस दौरान भूराराम डूडी, मकराना ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष भंवराराम डूडी आदि उपस्थित थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
