22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nagaur patrika…नहरबंदी समाप्त होने के बाद भी बना हुआ है जल संकट

नागौर. नहरबंदी समाप्त होने के बाद नोखादैया में पानी की आपूर्ति फिर से शुरू हो गई है, लेकिन फिर भी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी कई जगहों पर पानी लोगों को नहीं मिल पा रहा है। हालांकि जलदाय विभाग की ओर से टेंकर्स से जल परिवहन कराए जा रहे हैं, लेकिन यह सुविधा […]

2 min read
Google source verification

नागौर. नहरबंदी समाप्त होने के बाद नोखादैया में पानी की आपूर्ति फिर से शुरू हो गई है, लेकिन फिर भी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी कई जगहों पर पानी लोगों को नहीं मिल पा रहा है। हालांकि जलदाय विभाग की ओर से टेंकर्स से जल परिवहन कराए जा रहे हैं, लेकिन यह सुविधा भी कुछ लोगों को नहीं मिल पा रही है। इसके चलते कइयों को निजी स्तर पर टेंकर्स से पानी मंगाना पड़ रहा है।
नहरबंदी का दौर खत्म होने के बाद जल संकट से राहत मिलने की उम्मीद अब टूटने लगी है। शहर के काठडिय़ा का चौका, बाठडिय़ां का चौक, दरगाह रोड, नया दरवाजा क्षेत्र में पानी आ तो रहा है, लेकिन अपर्याप्त मात्रा में आता है। बताते हैं कि पहले करीब एक घंटे तक पानी आता था, लेकिन अब केवल 25-30 मिनट तक ही आ रहा है। किशोरचंद ने बताया कि पानी अभी भी दो से तीन दिनों में आ रहा है, और वह भी थोड़ी देर ही आता है। इसके चलते मुश्किल हो रही है।
इन क्षेत्रों में भी नहीं आ रहा पानी
बीकानेर रोड स्थित महादेव नगर, राजपूत कॉलोनी, शास्त्री नगर, हीरानगर, सालासर नगर, अग्रसेन कॉलोनी में जलदाय विभाग की ओर से इन दिनों टेंकर्स से जलापूर्ति कराई जा रही है। इन क्षेत्रों में पानी आता ही नहीं है। इसी तरह से शिवाजी नगर के पीछे वाले हिस्से में तो पानी आ रहा है, लेकिन इसके अगले हिस्से में लोगों के घरों में पानी बिलकुल नहीं आ रहा है।इसी तरह श्रीराम कॉलोनी में सप्ताह में दो दिन पानी तो आता है, लेकिन केवल पांच से मिनट तक के लिए आता है। स्थानीय बाशिंदों के अनुसार जंभेश्वर कॉलोनी के अंतिम 15 घरों में भी जल संकट की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय बाशिंदों का कहना है कि जलदाय विभाग की ओर से उनके क्षेत्र में नई लाइन जरूर डाली गई, लेकिन इसके चलते पूरी सडक़ ही खराब कर दी गई है। इसके बाद भी ज्यादातर जगहों पर पानी ही नहीं आ रहा है। स्थिति यह है राजपूत कॉलोनी का आधा हिस्सा अभी भी पानी से वंचित है। इसके चलते कई जगहों पर लोगों को अभी भी टेंकर से पानी मंगाना पड़ रहा है। इसके साथ ही गांवों में भी जल संकट की स्थिति बनी हुई है। अमरपुरा, बाराणी, खडक़ाली, सुथारो की ढाणी दूजासर , माडपुरा आदि सहित कई क्षेत्रों में गई जगहों पर जल संकट की स्थिति बनी हुई है।
इनका कहना है…
बीकानेर रोड स्थित कॉलोनी क्षेत्रों में कृषि मण्डी के पास डाली गई लाइन की अभी टेस्टिंग की जा रही है। टेस्टिंग होने के बाद सभी जगहों पर पानी पहुंचने लगेगा। अन्य क्षेत्रों में भी जल संकट की स्थिति है तो इसका समाधान किया जाएगा।
रमेशचंद्र चौधरी, अधिशासी अभियंता, जलदाय विभाग नागौर