script‘नशे से न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से’ | 'From drunken note, luck will change from vote' | Patrika News
नागौर

‘नशे से न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से’

मतदाता जागरूकता रैली निकाली

नागौरOct 31, 2018 / 05:42 pm

Anuj Chhangani

jayal news

‘नशे से न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से’

जायल. विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता संबधी संदेश लिखकर कार्यकर्ता बाइक पर निकले। पंचायत समिति परिसर में वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर विकास अधिकारी व स्वीप प्रभारी नरेन्द्र कुमार मीना ने रवाना किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को मत का अधिकार मिला हुआ है, जिससे मतदाता अपनी पसन्द की सरकार चुन सके। उन्होंने मतदाताओं से निर्भीक होकर बगैर किसी भय व लोभ लालच के मतदान करने का संकल्प दिलाया। ग्राम विकास अधिकारी लूणाराम कताला ने कहा कि लोकतंत्र में एक वोट से भी जीत या हार हो जाती है, मत का महत्व समझते हुए प्रत्येक व्यक्ति को मतदएन जरूर करना चाहिए, जिससे योग्य प्रत्याशी का चयन हो सके। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नशे से न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से, लोकतंत्र की सुनो पुकार, मत खोना अपना मत अधिकार, छोड़ो अपने सारे काम, पहले करो मतदान, मत देना अपना अधिकार, बदले में ना ले उपहार जैसे श्लोगन लिखी तख्ती के साथ जनजागरण किया।

Home / Nagaur / ‘नशे से न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो