18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के दूसरे ही दिन नव दम्पती ने ये काम कर समाज में पेश की मिशाल, पढि़ए पूरी खबर

राजस्थान पत्रिका व शारदा बाल निकेतन द्वारा भामाशाहों के सहयोग से जरूरतमंद बच्चों के लिए संचालित है स्कूल

2 min read
Google source verification
New couple happy sharing with needy children

New couple happy sharing with needy children

नागौर. एक नव दम्पती मंगलवार दोपहर में स्कूल के बच्चों को मिठाई बांट रहे थे। उन्होंने प्रत्येक बच्चे को स्वेटर भी दिए। बच्चों के बीच दम्पती के चेहरों पर खुशी की चमक थी। आसपास मौजूद लोगों के मन में भी यह सवाल उठ रहा था कि शादी के दो दिन बाद ही नव दम्पती को ऐसा करनी की क्या सूझी। दोपहर तकरीबन डेढ़ कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला राजस्थान पत्रिका व शारदा बाल निकेतन द्वारा भामाशाहों के सहयोग से नायक कच्ची बस्ती में जरूरतमंद बच्चों के लिए संचालित स्कूल में। मौका था जाट समाज समन्वय समिति के अध्यक्ष परमाराम जाखड़ की ओर से उनके पुत्र कपिल जाखड़ व पुत्रवधू वत्सला के हाथों जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम का। इस नव विवाहित जोड़े ने बच्चों को मिठाई व स्वेटर वितरित किए। आईआईटीएन कपिल जाखड़ ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की सीख दी तो सिविल इंजिनियर वत्सला ने बच्चों को गले लगाकर उन्हें दुलार किया और रोजाना स्कूल आने की बात कही।

पत्रिका व शारदा बाल की सराहना

कार्यक्रम में मौजूद जाखड़ परिवार सहित रोटरी क्लब के पदाधिकारियों व मोहल्लेवासियों ने राजस्थान पत्रिका व शारदा बाल निकेतन द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए संचालित नि:शुल्क स्कूल की जमकर तारीफ की। इस मौके पर आदर्श शिक्षण संस्थान के जिलाध्यक्ष भोजराज सारस्वत ने किस तरह पत्रिका द्वारा बस्ती में सर्वे कर इन बच्चों के लिए स्कूल की शुरूआत की गई तथा शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन से सहयोग नहीं मिलने पर पत्रिका के प्रस्ताव पर शारदा बाल निकेतन द्वारा इस स्कूल का संचालन करने की जिम्मेदारी लेने के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्य राजेश रावल ने बच्चों को पाठ्य सामग्री देने की घोषणा की। इस मौके पर पेंशनर समाज के अध्यक्ष नथमल गोयल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, क्लब की गतिविधि निदेशक प्रमिल नाहटा, मनीष जैन, भंवरलाल तंवर, रेवंतराम मड़ासिया, रामपाल रिणवाल, भगवानाराम व विद्यालय के शिक्षक लक्ष्मीकांत बोहरा व श्रीराम विश्नोई व बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।

सेवा के भाव से आया बच्चों को स्वेटर वितरित करने का खयाल
करीब महीने भर पहले इस स्कूल में रोटरी क्लब की ओर से दस कुर्सियां भेंट की गई थी। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सह प्रांतपाल एवं जाट समाज समन्वय समिति के अध्यक्ष परमाराम जाखड़ भी मौजूद थे। जब उन्हें इन जरूरतमंद बच्चों के लिए संचालित स्कूल की पूरी कहानी का पता चला तो उनके मन में सेवा का भाव जागृत हो गया। और उसी समय उन्होंने स्कूल के 80 बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर वितरित करने की घोषणा की। इसके चलते उन्होंने मंगलवार को अपने पुत्र कपिल जाखड़ व पुत्रवधू वत्सला के हाथों यह नेक काम करवाया। उनका कहना था जिस प्रकार माता-पिता बच्चों को शिक्षा व संस्कार देते हैं उसी तरह बच्चों में हमारी तरह सेवा भाव भी जागृत हो इसी बात को लेकर उनके हाथों से ये पुनीत कार्य करवाया गया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने जाखड़ की सोच की जमकर सराहना की।

ये भी पढ़ें

image