
Organized Bal Mahala at Swami Vivekananda government Model School
नागौर. बालवा रोड स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में शनिवार को बाल मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हबीबुर्रहमान ने बाल मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने बाल मेले में लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन कर बच्चों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लिया। उन्होंने इन व्यंजनों की सराहना की। इससे पहले विधायक ने बच्चों को माता-पिता के अनुकरण में स्वावलम्बी बनने की सीख दी। उन्होंने कहा कि बचपन में अच्छी आदतों का विकास एवं सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय के साथ-साथ अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए अभिभावकों को घर पर बच्चों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने जल्द ही डेढ़ लाख रुपए की लागत से विद्यालय में ३० सीसीटीवी कैमरे लगावाने की बात कही। विशिष्ट अतिथि हीराराम भाटी ने विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम कर सफलता प्राप्त करने के साथ संस्कारवान बनने की सीख दी। साथ ही विद्यालय के लिए वाटर कूलर देने की घोषणा की। अभिभावक अशोक भार्गव ने विद्यालय में 10 पानी कैम्पर देने की घोषणा की। मेले में विद्यार्थियों द्वारा कुल 23 स्टॉल लगाई गईं। जिसमें हन्टेड हाउस, विज्ञान प्रदर्शनी, खाने के लिए पिज्जा, बर्गर, चांट, पानी पताशे व विभिन्न प्रकार के गेम्स की स्टॉल आदि पर अभिभावकों व बच्चों ने लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. रणवीर चौधरी, महेन्द्र सिंह भाटी आदि मौजूद थे। विद्यालय प्रधानाचार्य मनीष पारीक ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रामरतन सिंघाटिया, विनोद कुमार, सुनील कुमार, दीपक तिवाड़ी, मुकनाराम विश्नोई, कमल वैष्णव, भास्कर कुमार, अंकित गौड़, बृजलता, मोहिनी देवी, कमला चौधरी आदि मौजूद थे।
फुटबॉल प्रतियोगिता
नागौर. शहर के मानासर स्थित सेन्ट जिवियर्स उच्च माध्यमिक विद्यालय में बैंक ऑफ बड़ौदा के संयुक्त तत्वावधान में 17 वर्षीय फुटबॉल प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता प्रशिक्षक कैलाश भांभू के नेतृत्व में हुई। विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया गया। इस मौके पर बैंक के मुख्य प्रबंधक दिनेश शर्मा ने कहा कि खेलों से विद्यार्थियों में शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास होता है। स्कूल के निदेशक शैतानराम चांगल ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ता है। प्रधानाचार्य रामरतन मिर्धा ने आभार जताया। इस मौके पर बैंक अधिकारी रामकिशोर मिर्धा, बस्तीराम चौधरी, हर्षद वर्मा आदि मौजूद थे। इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से 300 विद्यार्थियों के जीरो बैलेंस के खाते खोले गए।
Updated on:
19 Nov 2017 11:39 am
Published on:
19 Nov 2017 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
