18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कड़े मुकाबलों के बीच खिलाडिय़ों ने लगाया कुछ इस तरह दम…

जिला स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन

3 min read
Google source verification
Organizing District Level Sports Talent Search Contest

Organizing District Level Sports Talent Search Contest

नागौर. जीत के प्रयास में कड़े मुकाबलों के बीच बालक-बालिका खिलाड़ी पूरा दम खम लगा रहे थे। विभिन्न टीमों के बीच कांटे के मुकाबलों में कभी इसका पलड़ा भारी रहता तो कभी उसका। खराब प्रदर्शन पर टीम प्रभारी व अन्य साथी अफसोस जताकर आगे से इस तरह की गलती नहीं दोहराने की सीख दे रहे थे तो अच्छा प्रदर्शन करने पर तालियों के साथ मिल रही थी हौसला आफजाई। मौका था बुधवार को जिला स्टेडियम में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का। प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी व बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं हुई। कबड्डी में बालकों की 23 व बालिकाओं की 10 टीमों ने भाग लिया, जबकि बैडमिंटन में दोनों वर्ग की 10 टीमों ने भाग लिया। जिला खेल अधिकारी हरिराम चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन प्रथम चरण में विभिन्न टीमों के बीच मुकाबले हुए। जिसमें पहला मुकाबला (बालक वर्ग) नागौर स्टेडियम व बडू के बीच हुआ। स्टेडियम की टीम ने 20 अंक से विजेता रही। इसके बाद कठौती व नागैार स्टेडियम ‘बी’ टीम के बीच मैच हुआ। जिसमें स्टेडियम की बी टीम को हार का सामना करना पड़ा। कांटे के इन मुकाबलों को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी। प्रतियोगिता में बोरावड़ ने बालवा को, डीडवाना ने महादेव क्लब नागौर को व शारदा बाल निकेतन नागौर ने छाजोली टीम को शिकस्त दी। एसएलडी नागौर व सवाई भोज स्पोटर््स के बीच खेल गए मैच में सवाईभोज ने एसएलडी को परास्त किया। शहीद मूलाराम स्कूल ने माणकपुर की टीम को तथा सांडिला ने गोगेलाव को हराया।

बालक वर्ग में इनके बीच हुआ फाइनल
प्री क्वार्टर फाइल मुकाबलों में नागौर स्टेडियम ने कठौती की टीम को 22-11 से हराया। दूसरे मैच में बालाजी क्लब बोरावड़ ने डीडवाना को 30-20 से पराजित किया। तीसरा मैच शारदा बाल नागौर तथा सवाई भोज स्पोट्र्स के बीच खेला गया, जिसमें शारदाबाल नागौर ने 29-6 से मुकाबला जीता। चौथा मैच शहीद मूलाराम स्कूल तथा सांडिला के बीच खेला गया, जिसमें शहीद मूलाराम स्कूल विजेता रही। सेमीफाइल मुकाबलों में नागौर स्टेडियम की टीम ने बालाजी क्लब बोरावड़ को हराया तथा दूसरे सेमीफाइनल मैच में शारदा बाल निकेतन ने सांडिला को हराया। फाइनल मैच नागौर स्टेडियम तथा शारदा बाल निकेतन के मध्य हुआ जिसमें नागौर स्टेडियम ने शारदा बाल को 53-37 से हराया। हार्ड लाइन मैच में बोरावड़ ने सांडिला को 31-11 से हराया।

बालिका वर्ग में इनके बीच हुए मुकाबले
बालिका वर्ग में शरदा बाल निकेतन तथा भैरूनाडा के बीच हुए मुकाबले में शारदा बाल 28 अंकों से विजेता रही। इसके बाद खुनखुना सीनियर तथा नागड़ी के बीच हुए मैच में खुनखुना 18 अंकों से विजयी रही। इसी प्रकार सरस्वती खुनखुना ने मॉडल स्कूल नागौर हराया। टांकला तथा वीटीएस के बीच हुए मुकाबले में मूण्डवा 26 अंकों से विजयी रही। प्रथम सेमीफाइनल मैच सरस्वती सीनियर खुनखुना तथा शारदा बाल नागौर के मध्य हुआ। शारदाबाल 16 अंकों से विजयी रही। द्वितीय सेमीफाइनल में नागौर मूण्डवा ने नागौर स्टेडियम को शिकस्त दी। इसके बाद वीटीएस मूण्डवा तथा शारदाबाल निकेतन के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। शारदाबाल निकेतन 10 अंकों विजेता रहा तथा नागौर स्टेडियम टीम तीसरे स्थान पर रही।

बैडमिंटन में इन्होंने लिया भाग
बैडमिंटन प्रतियोगिता में सिंगल, डबल तथा टीम के मैच हुए। बालक वर्ग टीम स्पर्धा में नागौर स्टेडियम प्रथम, तेजा क्लब गोगेलाव द्वितीय व मौलासर तीसरे स्थान पर रही। बालिका वर्ग में गोगेलाव प्रथम वीटीएस गोगेलाव द्वितीय तथा तेजा क्लब गोगेलाव तृतीय स्थान पर रही। डबल्स स्पर्धा में निकिता एवं ऐश्वर्या प्रथम पूजा एवं पुष्पा द्वितीय व हीरा तथा अंकिता तृतीय स्थान पर रही। बालिका सिंगल वर्ग में निकिता नागौर प्रथम, पूजा गोगेलाव द्वितीय तथा हीरा गोगेलाव तृतीय स्थान पर रही। गुरुवार को फुटबॉल व टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं होगी। प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षक झुंताराम, रामसुख, केदार, प्रहलादराम, शारदा विश्नोई, हनुमान सिंह तथा भंवर विश्नोई आदि का सहयोग रहा। इस मौके पर कबड्डी कोच सोहनलाल गोदारा, जिम्नास्टिक कोच अमित शर्मा व राजवीर मौजूद थे।