सड़क का निर्माण कार्य 17 अगस्त 2023 को शुरु हुआ था, 16 जुलाई 2024 को कार्य पूरा हुआ। पहली बारिश ने ही गुणवत्ता की पोल खोल दी।
राजस्थान में मुख्यमंत्री सड़क घोषणा 2022-23 के तहत बने एक अहम सड़क मार्ग की हकीकत पहली बारिश ने सामने ला दी। सीकर-नागौर बॉर्डर से वाया नावां, श्यामगढ़, मारोठ व खाखड़की से नागौर सीमा तक बनाए गए, इस सड़क मार्ग पर 22 करोड़ रुपए खर्च किए गए, लेकिन निर्माण के महज कुछ महीनों बाद ही सड़क जगह-जगह से टूटने लगी है।
ऐसे में राहगीरों को तो परेशानी हो ही रही है तथा राजस्व का जो नुकसान हुआ उसके बारे में कोई पूछने वाला नहीं है। सड़क पर बारिश के बाद गड्ढे और उखड़े हुए पेचवर्क यह बताने के लिए काफी हैं कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। जहां-तहां सड़क धंस गई, गिट्टियां बाहर निकल रही हैं और डामर बह गया है। यह सब कुछ गारंटी पीरियड के अंदर ही हो रहा है।
कार्य का नाम- सड़क सुदृढ़ीकरण व चौड़ाईकरण।
शुरुआत की तारीख- 17 अगस्त 2023
समाप्ति की तारीख- 16 जुलाई 2024
लंबाई 25 किलोमीटर।
लागत 22 करोड़।
गारंटी पीरियड चालू है।
यह वीडियो भी देखें
वहीं इस सड़क को लेकर जब सहायक अभियंता अशोक कुमार को कॉल किया तो उन्होंने उठाया नहीं। फिर कनिष्ठ अभियंता प्रकाश देवासी को कॉल किया तो कहा कि इस सड़क पर दो अधिकारी है तो आप कनिष्ठ अभियंता हेमंत कुमावत से बात करें। कनिष्ठ अभियंता कुमावत ने बताया कि सड़क गारंटी पीरियड में है तो हमने संवेदक को पत्र लिखा है। जहां से सड़क टूटी है, उसको जल्द सही करने के लिए कहा जाएगा।