14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन दिनों स्टेडियम में सुबह जल्दी गए तो आपको भी गुजरना होगा इस समस्या से

जिला स्टेडियम में छाया रहता अंधेरा, खिलाडिय़ों सहित आम लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना  

2 min read
Google source verification
Nagaur latest hindi news

darkness in nagaur

नागौर. नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण कई महीनों से जिला स्टेडियम अंधेरे के आगोश में डूबा है। ऐसा नहीं है कि स्टेडियम में बंद पड़ी लाइटों के बारे में जिम्मेदारों को जानकारी न हो। सबकुछ जानने के बाद भी लापरवाह बने हुए हैं। अंधेरा होने से खिलाडिय़ों को होने वाली समस्या को लेकर बार-बार समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित होने व जिला खेल अधिकारी द्वारा लिखित में पत्र देने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कुम्भकर्णी नींद सोए हुए हैं। जिसका खमियाजा खिलाडिय़ों व आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। हालत ये हैं कि कई बार जो बूजुर्ग अंधेरे में गिरने से बच जाते हैं। खिलाडिय़ों को अभ्यास के दौरान समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

अधिकारियों को रटारटाया जवाब
जिला स्टेडियम में आर्मी भर्ती पूरी होने के बाद से ही लाइटें बंद पड़ी हैं। इसे लेकर नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी से जब भी पूछा जाता है तो उनका रटारटाया एक ही जबाव होता है कम्पनी को बता दिया है जल्द ही सुचारू करवा दी जाएगी। विजय दशमी पर रावण दहन के दौरान स्टेडियम में अंधेरा होने को लेकर कई अधिकारियों ने मौके पर ही जिम्मेदारों को टोका था। इन सब के बावजूद स्टेडियम में लाइट सही करवाने को लेकर कौताही बरती जा रही है।

खिलाडिय़ों की परेशानी उनकी जुबानी

में लम्बीकूद का खिलाड़ी हूं। सुबह जल्दी स्टेडियम आता हूं, लेकिन अंधेरा होने के कारण उजाला होने तक का इंतजार करना पड़ता है। अंधेरा होने के कारण शाम को जल्दी जाना पड़ता है। इससे पूरी तैयारी नहीं हो पाती है।
कपिल


मैं स्टेडियम में दौडऩे आती हूं, लेकिन शाम होते ही अंधेरा हो जाता है। इससे अभ्यास नहीं कर पाते हैं। हमारी तो यहीं मांग है कि लाइटें शुरू करवा दी जाएं।
अनामिका


स्टेडियम में अंधेरा रहता है, इस कारण खिलाड़ी पूरी प्रक्टिस नहीं कर पाते हैं। स्टेडियम में आर्मी भर्ती रैली के बाद से लाइटें बंद पड़ी हैं। खिलाडिय़ों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हमारी यही मांग है कि लाइटें शुरू हो जाएं।
हैरी


कोचिंग से आने के कारण स्टेडियम में देर से पहुंच पाता हूं। इतने में यहां अंधेरा मिलता है। यदि लाइटें सही हो जाए तो में भी प्रक्टिस कर सकूंगा।
गिरधारी

लाइटें नहीं हुई शुरू
स्टेडियम में लाइट की समस्या को लेकर नगर परिषद के अधिकारियों को दो बार लिखित में पत्र देकर अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन अभी तक लाइटें शुरू नहीं हो पाईं हैं।
हरिराम चौधरी, जिला खेल अधिकारी, नागौर


दो तीन दिन में हो जाएंगी सही
स्टेडियम के अलावा शहर में कई अन्य स्थानों पर भी लाइटें बंद होने की समस्या को लेकर कम्पनी को बता दिया है। दो तीन दिन में लाइटें सहीं करवा दी जाएंगी।
श्रवण चौधरी, आयुक्त, नगर परिषद, नागौर