- शादी के कुछ साल तक सबकुछ चला ठीक, फिर सास-देवर देने लगे ताने- पीहर से एक लाख रुपए लाने का बनाया दबाव
मकराना (नागौर) . दहेज की मांग को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट कर तीन बच्चों सहित घर से निकालने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है।
इमाम चौक निवासी सोना पुत्री शेरू राठौड़ ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी शादी 2012 में अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में रियाज के साथ हुआ था। उसके पिता ने ससुराल वालों को अलग से दहेज भी दिया। उसके एक पुत्र व दो पुत्रियां है। ससुराल वालों ने शादी के बाद कुछ समय बाद तक उसे ठीक रखा। बाद में सास फरजाना व देवर फिरोज का व्यवहार उसके साथ अच्छा नहीं रहा। वे पीहर से दहेज में एक लाख रुपए लाने का दबाव बनाने लगे। सास व देवर उसे कम दहेज के लिए ताने देते हैं और पति को मारपीट करने के लिए उकसाते रहते हैं। विवाहिता ने बताया कि पहली पुत्री होने पर सास ने नाराजगी जाहिर की। व्यवहार और ज्यादा खराब हो गया। इसके बाद दो बार में 70 हजार व 40 हजार रुपए नगद दिए। उसके बाद भी ससुराल वालों का व्यवहार नहीं बदला। इस बीच एक पुत्र व पुत्री का जन्म हुआ। बीमार होने पर आरोपी उसे पीहर भेज देते। उसकी एक पुत्री की तबीयत खराब रहने से उसका इलाज चल रहा हैं। आरोपियों ने गत 12 नवंबर को उसके साथ मारपीट कर तीनों बच्चों सहित उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
ट्रैक्टर की टक्कर से बालक की दर्दनाक मौत
मौलासर. थाना क्षेत्र निकटवर्ती ग्राम तारपुरा में मंगलवार को ट्रैक्टर की टक्कर से एक बालक की दर्दनाक मौत हो गई। थानाधिकारी जसवंत देव रलिया ने बताया कि मुंशी खां का पौत्र जिशान उम्र 6 वर्ष निवासी तारपुरा जो दुकान से सामान लेकर सड़क की बाएं दिशा में सड़क से नीचे चल कर घर आ रहा था। उसी दौरान सामने से तेजगति से आ रहे एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे बालक के सिर में गंभीर चोट आई। घायल अवस्था में बालक को श्रवण कुमार, ओंकार सिंह, लाल खां गाडी से मौलासर के सरकारी अस्पताल लेकर आए जहां डाॅक्टर ने जांच के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपूर्द कर दिया गया।