12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने साथियों की लाश छोड़कर भाग रहे नक्सली, नारायणपुर में हुआ था एनकाउंटर, अधिकारी कर रहे शव की जांच

Narayanpur Naxal Attack: मुठभेड़ में अब जवानों के जोरदार फायरिंग से नक्सलियों का एनकाउंटर हो रहा है और भाग रहे है। जवानों का पलड़ा भारी देख अब नक्सली अपने साथियों के लाश को जंगल में ही छोड़कर फरार हो जाते है।

less than 1 minute read
Google source verification

Naxals Terror: बस्तर में अब नक्सली आतंक सिमटता नजर आ रहा है। जवानों द्वारा चलाए जा रहे अभियान से अब तक सात सौ से अधिक नक्सलियों ने सरेंडर कर लिया है। वहीं मुठभेड़ में भी जवानों के जोरदार फायरिंग से एनकाउंटर हो रहे है और माओवादी भाग रहे है। जवानों का पलड़ा भारी देख अब नक्सली अपने साथियों के लाश को जंगल में ही छोड़कर फरार हो जाते है।

यह भी पढ़ें: दूसरे चरण के मतदान से पहले आतंकियों को लगा बड़ा झटका, 18 नक्सलियों ने DRG के सामने रखी बंदूक, किया सरेंडर

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बिपिन मांझी द्वारा 2 फरवरी को नारायणपुर के थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम डेंगालपुट्टी के जंगल पहाड़ में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 2 पुरुष नक्सली गोमागाल जनताना सरकार उपाध्यक्ष पिसो कोवाची, पिता बोंदू राम उम्र 45 साकिन्न गोमागाल थाना ओरछा और गोमागाल के मिलिश्यिा सदस्य काहरूराम ध्रुव पिता स्व. टांगरू उम्र 46 साकिन गोमागाल थाना ओरछा के मारे जाने के फलस्वरूप दण्डाधिकारी जॉच हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ओरछा अभयजीत मण्डावी को दण्डाधिकारी जॉच कर प्रतिवेदन समय सीमा में प्रस्तुत करने हेतु नियुक्त किया गया है।