31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियाज गॉट टेलेंट विजेताओं का शहर में हुआ जोरदार स्वागत, बताए कैसे पाई ये सफलता

CG News : जिले का घोर नक्सल प्रभावित अबुझमाड़ अब देश के लिए अबूझ नहीं रहा।

2 min read
Google source verification
इंडियाज गॉट टेलेंट विजेताओं का शहर आगमन पर आत्मीय स्वागत

इंडियाज गॉट टेलेंट विजेताओं का शहर आगमन पर आत्मीय स्वागत

नारायणपुर। CG News : जिले का घोर नक्सल प्रभावित अबुझमाड़ अब देश के लिए अबूझ नहीं रहा। क्षेत्र के बच्चों ने मुम्बई में आयोजित भारत के सबसे बड़े टैलेंट शो इंडियाज गॉट टेलेंट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए इस सीजन का खिताब हासिल किया। जीत के बाद बच्चे गुरुवार को अपने गृह जिला नारायणपुर पहुंचे हैं, जहां हजारों की संख्या एकत्रित नगरवासियों ने इनका भव्य स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023: आज छत्तीसगढ़ आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीतापुर में जनसभा को करेंगे संबोधित

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले का नाम अति नक्सल प्रभावित जिलों में माना जाता है। इस जिले का 4 हजार वर्ग किमी का इलाका आज भी पूरी दुनिया के लिए अबूझ है,और यही इलाका पूरे बस्तर में नक्सलियों के सबसे बड़े गढ़ के रूप में माना जाता है। इन इलाकों में सरकार की दखल न के बराबर है, इन इलाकों का रेवेन्यू सर्वे आज तक सरकारें नहीं कर पाई है, और यहाँ के बाशिन्दे अबूझमाडिय़ा आदिवासी कहलाते, जिन्हें पूरे देश में विशेष पिछड़ी जनजाति का दर्जा भी प्राप्त है, लेकिन इन अबूझमाडिय़ा बच्चों में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है, जिसका नजारा इंडियाज गॉट टेलेंट में देखने को मिला।

यह भी पढ़ें : Diwali 2023: धनतेरस की धूम, बाजार में बूम, देर रात तक दुकानों में रही ग्राहकों की भीड़

नारायणपुर जिले में स्थित मलखम एकेडमी में खेलो इंडिया के तहत बच्चों को मलखम सिखाया जाता है, जहां नारायणपुर 16वीं बटालियन के आरक्षक मनोज कुमार प्रसाद बच्चों को खेल की बारीकियां समझाते हैं। उन्होंने बताया कि वे अगस्त में मुम्बई में शो में गए हुए थे, वहां उनकी टीम ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जो देश के लोगों को पसंद आई और देश के सबसे बड़े रियाल्टी शो इंडियाज गॉट टेलेंट में विजेता बने। मनोज ने बताया कि अब उन्हें अमेरिका गॉट टेलेंट से भी बुलावा आया है। अब ये सभी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन अमेरिका जा कर पूरी दुनिया मे दिखाएंगे।