29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईपीएल में सट्टा बाजार गर्म, चौके-छक्के पर खूब लग रहे पैसे

इटारसी पुलिस ने सट्टा लगाते चार युवकों को पकड़ा, तीन दिन पहले पिपरिया में पांच को पकड़ा था

2 min read
Google source verification
ipl

इटारसी। आईपीएल २०१८ का रोमांच जैसे -जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, शहर में सट्टा बाजार गर्म होता जा रहा है। इटारसी पुलिस ने मंगलवार रात को बड़ी कार्रवाही करते हुए ४ लोगों को सट्टा लगाते हुए पकड़ा है। इनसे 58000 रुपए नकदी सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है। आईपीएल पर सट्टा लगाने का शहर में यह पहला मामला है। जानकारी के अनुसार शहर में मंगलवार रात को आईपीएल पर सट्टा लगाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी, जब टीम ने संबंधित जगह पर दबिश दी थी एक कार में चार युवक सट्टा लगाते हुए पकड़े गए। जिन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सभी आरोपीयों के विरुद्ध अपराध क्र 320/18 धारा 4(क) सार्वजनिक द्यूत अधिनियम का पंजिबद्ध किया है।।

इनको गिरफ्तार किया
इटारसी पुलिस ने अमित उर्फ़ पूट्टी ललवानी, पंकज बलानी, मनीष खिलवानी एवं शेलू रघुवंशी को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया है।

नकदी और सामान जब्त किया
पुलिस ने सट्टा लगा रहे आरापियों से करीब ५८००० रुपए के साथ अन्य सामान बरामद किया है। इसमेें ४ मोबाइल फोन, डायरी पेन, आई-२० कार शामिल है।

शहर में पहला मामला
आईपीएल पर सट्टा लगाने का यह पहला मामला आया है। इसके पहले शहर में इस तरह का कोई अन्य मामला नहीं आया था। इसके बाद से अन्य सटोरियों में हड़कंप मच गया है। सिटी पुलिस के अनुसार फिलहाल आईपीएल पर सट्टा लगाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

तीन दिन पहले पिपरिया में पकड़े थे दो आरोपी
पिपरिया। शनिवार को आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाते चार आरोपियों को पिपरिया पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा था। पुलिस को यहां सट्टा लगाए जाने की सूचना मिल रही थी, जिस पर पुलिस ने टीम बनाकर दबिश दी और उक्त कार्रवाई की। जिसमें आईपीएल सट्टा लिखते और मोबाइल पर सट्टा नोट करते चार आरोपियों को पकड़ा गया है। टी आई प्रवीण कुमार ने बताया 4 आरोपी गिरफ्तार किए हंै एचडीएफसी बैंक के पास हुई कार्रवाई में आरोपियों से 12 हजार नगद, सेटअप बॉक्स टीवी, 7 मोबाइल जब्त हुए हैं। एफआईआर कार्यवाही चल रही और बड़ा खुलासा होने की सम्भवना। पुलिस ने मामले को देखते हुए आरापियों पर 4 (क) सट्टा अधिनियम और 109 के तहत प्रकरण दर्ज किया।
मिल रही थी पहले से सूचना
पुलिस के अनुसार उसे पहले से क्षेत्र में सट्टा बाजार की जानकारी मिल रही थी। शनिवार को भी जब टीम को सूचना मिली तो पुलिस बल ने रात करीब 10 बजे एचडीएफसी बैंक के पास रेड डाली। अचानक हुई इस कार्रवाई से आरोपियों को संभलने का मौका नहीं मिला और पुलिस ने चार आरोपियों को दबोच लिया।

Story Loader