24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंजीनियर की काली करतूत, फ्रेंड बनकर आलीशान होटल में करता था रेप

बीटेक क्लियर करने के बाद एक युवक अच्छी नौकरी की तलाश करता-करता रेपिस्ट बन गया, वह अक्सर आलीशान होटल में रूम बुक कराता था और वही बलात्कार करता था.

2 min read
Google source verification
इंजीनियर की काली करतूत, फ्रेंड बनकर आलीशान होटल में करता था रेप

इंजीनियर की काली करतूत, फ्रेंड बनकर आलीशान होटल में करता था रेप

नर्मदापुरम. बीटेक क्लियर करने के बाद एक युवक अच्छी नौकरी की तलाश करता-करता रेपिस्ट बन गया, वह अक्सर आलीशान होटल में रूम बुक कराता था और वही बलात्कार करता था, हैरानी की बात तो यह है कि वह होटल में रूम भी खुद और महिला को गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बताकर करता था, वह जिस महिला के साथ बलात्कार कर रहा था, वह भी एक बच्चे की मां है, इस मामले में पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।

नर्मदापुरम में 32 साल की विधवा से शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ महिला थाने में 5 जनवरी को केस दर्ज कराया। पुलिस ने शुक्रवार रात आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया है।


महिला थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा ने बताया कि आरोपी द्वारा मारपीट करने पर पीडि़ता ने थाने में शिकायत की थी। आरोपी अशोक मीना (24) निवासी जमुनिया सेमरीहरचंद के खिलाफ 376, मारपीट सहित एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया। केस दर्ज की सूचना मिलते ही आरोपी अशोक भागकर खातेगांव में अपनी मौसी के यहां चला गया था। जानकारी मिलने पर महिला थाने की पुलिस ने जाकर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी ने पुलिस को देख खेत में दौड़ लगा दी। ग्रामीणों की मदद से एसआई दिनेश मिश्रा, आरक्षक दीपक मीना ने करीब 300 मीटर दौडक़र उसे पकड़ लिया।


8-10 बार युवक होटल ले गया: बीटेक पास आरोपी डेढ़ साल तक महिला का दैहिक शोषण और ज्यादती करता रहा। यह सब शहर के एक नामी होटल में होता था। जहां आरोपी युवक गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड का परिचय देकर कमरा बुक करता था। करीब 8-10 बार युवक ने बलात्कार किया। आरोपी डेढ़ साल से नर्मदापुरम में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

यह भी पढ़ेः इंदौर-भोपाल रूट पर चलेगी वंदे भारत ट्रेन, लोगों को मिलेगा रोजगार

डेढ़ साल पहले महिला से हुई पहचान: महिला थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा ने बताया पीडि़ता का एक बेटा है। आरोपी अशोक मीना नारायणनगर में किराए के मकान में रहता है। डेढ़ साल पहले महिला से युवक की जान पहचान हुई। युवक ने महिला और उसके बेटे को सहारा देने और शादी करने का वादा किया। 3 जनवरी 2023 को युवक ने महिला को कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है, नारायणनगर में मेरे किराये के कमरे पर आ जाओ। महिला जब पहुंची तो युवक ने जबरदस्ती ज्यादती करने की कोशिश की। महिला ने उसे रोका और कहा पहले शादी करो। युवक ने इंकार करते हुए महिला से मारपीट कर दी।