
भाजपा में चिट्ठी वॉर: पीयूष के बाद चौहान व भंडारी ने भी शिकायत
narmdapuramनर्मदापुरम. चुनाव से पहले ही भाजपा में अंर्तकलह चिट्ठी वॉर में तब्दील हो गई। भाजपा के युवा नेता पीयूष शर्मा के एसपी से लिखित शिकायत करने के बाद मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ता रेवेंद्र सिंह चौहान एवं पूर्व पार्षद अतुल भंडारी ने भी एसपी से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि बीते दिवस सर्किट हाउस में पार्टी प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव एवं जिला प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के आगमन के दौरान यह विवाद हुआ था। जो सोशल मीडिया सहित अखबारों की सुर्खिया बना हुआ है।
ये पीयूष शर्मा की शिकायत
मप्र स्वीमिंग एसोसिएशन अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने पत्र में एसपी से शिकायत की है कि सर्किट हाउस जैसे हाई सिक्योरिटी जोन में उन्हें भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालते समय माउजर लेकर रेवेंद्र चौहान व अन्य व्यक्ति ने धमकाया है। ये प्रदेश उपाध्यक्ष संभाग प्रभारी पंकज जोशी के लिए आवंटित कक्ष के अंदर बैठकर शराब पी रहे व खाना खा रहे थे, मैंने मना किया तो रेवेंद्र ने विवाद कर जान से मारने की धमकी दी। बाद में समझा-बुझाकर सर्किट हाउस से बाहर भेजा था। मुझे यह भी जानकारी मिली थी कि रेवेंद्र चौहान माउजर लेकर मुझे जान से मारने की नियत से घूम रहा था। सुरक्षा में यह गंभीर चूक है। पीयूष ने यह भी लिखा कि वर्ष 2019 में भी रेवेंद्र चौहान इस तरह की हरकत कर चुका है। जिसका प्रकरण कोतवाली में दर्ज हुआ था। भविष्य में भी मुझे शारीरिक नुकसान पहुंचा सकता है। जनता को भी इससे खतरा है। आईपीएल सट्टे में भी इसका नाम आता रहा है। उक्त मामले में जांच कर ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
दूसरे पक्ष ने भी ये की शिकायत
एसपी से मंगलवार को दूसरे पक्ष ने भी शिकायत की है। इसमें भाजपा कार्यकर्ता रेवेंद्र सिंह चौहान ने लिखा है कि 6 जनवरी को सर्किट हाउस में पार्टी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव व प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह आए थे। उसी दौरान सांसद राव उदय प्रताप सिंह व सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह भी मौजूद थे। मैं पूर्व पार्षद अतुल भंडारी व अन्य दूसरे कक्ष में भोजन कर रहे थे। उसी समय पीयूष शर्मा आए और वेटर पर नाराज होकर उसे गालियां देने लगे। कहा किसके कहने पर खाना दिया। अतुल के साथ जातिगत अपमान जनक शब्द कहे। जान से मारने की धमकी दी। पीयूष शर्मा किसी को फोन लगाकर रिवाल्वर लेकर आने व हम इन लोगों को ठीक कर देने का कहा। शिकायत में यह भी उल्लेख किया कि पीयूष शर्मा वर्तमान विधायक के भतीजे हैं। उन्होंने हमारे पीछे बदमाश छोड़ रखे हैं। हमें जान का खतरा है। दूसरी शिकायत पूर्व पार्षद अतुल भंडारी ने की है, उसमें उन्होंने भी यही शिकायत की है। मेरा जातिगत अपमान किया है।
इनका कहना है...
मुझ पर जो आरोप लगाए गए हैं, वह निराधार है। भोजन करने से मना करने एवं गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने से मेरे सम्मान को ठेस पहुंची है। मैं जांच के लिए तैयार हूं। सत्यता के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए।
-रेवेंद्र सिंह चौहान, शिकायतकर्ता।
मैंने किसी तरह हिम्मत जुटाकर लुक-छिपकर आज एसपी से लिखित शिकायत की है। कार्रवाई होनी चाहिए। मेरे साथ किसी प्रकार की घटना होती है तो इसके लिए पीयूष शर्मा जिम्मेदार रहेंगे।
-अतुल भंडारी, शिकायतकर्ता पूर्व पार्षद।
कानून सबके लिए हैं। कानून को न्याय के लिए कार्य करना चाहिए।
-पीयूष शर्मा, युवा नेता भाजपा।
वॉट्सएप पर मेरे पास शिकायत आई है। दूसरे पक्ष की शिकायत अभी नहीं देखी है। दोनों ही शिकायतों की जांच करवाई जाएगी। जो खबरें छपी है उन्हें भी वैरीफाइ कराया जाएगा।
-डॉ. गुरुकरन सिंह, एसपी नर्मदापुरम।
Published on:
11 Jan 2023 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allमध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
