एमपीपीएससी में डिप्टी कलेक्टर और महिला एवं बाल विकास विभाग में सहायक संचालक के पद पर चयन
होशंगाबाद। इरादा दृढ हो तो सफलता जरूर मिलती है। यह कहना है एमपी पीएसपी में होशंगाबाद से चयनित शिक्षक और किसान की बेटियों का। होशंगाबाद कलेक्टेट के पास रहने वाली रचना शर्मा के पिता बांद्राभान में शासकीय मध्यमिक शाला में शिक्षक हैं। रचना का एमपीपीएससी में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ है। रचना ने महिलाओं और जनर कैटागिरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं प्रदेश में दूसरा स्थान है। रचना अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को देती हैं। इससे पहले टीसीएस कंपनी में उनका प्लेसमेंट हो गया था, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। राज्यपाल और मुख्यमंत्री से इलेक्टिकल एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के दौरान कॉलेज में अवॉर्ड और स्कॉलरशिप मिल चुका है।
किसान परिवार से प्रीति
मालाखेड़ी निवासी प्रीति साहू का चयन लोक सेवा आयोजित की परीक्षा में महिला एवं बाल विकास विभाग में सहायक संचालक के पर हुआ है। प्रीति ग्राम आरी के किसान (सेठ) परिवार से हैं। उनके पिता राम कुमार साहू खेती करते हैं। प्रीति 2010 से पीएससी की तैयारी कर रही थीं। 2016 में नायाब तहसीलदार के पद पर चयन हो गया था। वर्तमान में कमर्शियल टेक्स इंस्पेक्टर के पद पर कार्य कर रही हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार खाकर को देती हैं उनका कहना है दादाजी की हमेशा से इच्छा की मैं पीएससी की तैयारी करूं। वह हमेशा मुझे मोटीवेट करते रहते थे।