
टॉपर हितांशी ने बताया अपने टॉपर बनने का राज, आप भी जानिए क्या है खास
होशंगाबाद। 12वीं सीबीएसई की टॉपर हितांशी अभी भोपाल से क्लेट की तैयारी कर रही हैं। उन्होने बताया कि जब रिजल्ट आया तब पापा ने फोन करके रोल नंबर मांगा। रिजल्ट देखा और बताया। कि 96.4 प्रतिशत अंकों से पास हुई। पढ़ाई के बारे में कहूं तो पापा ही मेरे सबसे अच्छे टीचर है। परीक्षा होने तक हर विषय का हर चैप्टर 4 से 5 बार समझकर पढऩे को कहा। ह्यूमिनिटीज में स्कोर करना मुश्किल होता है, ऐसे में पापा ने ही परीक्षा की आंसरशीट में स्कोरिंग के लिए उत्तर लिखना सिखाया। उत्तर लिखने के पहले प्वाइंट लिखना, फिर विस्तार करना, शॉर्ट आंसर, लांग आंसर लिखने की तकनीक सिखाई और इसका अंदाजा आप रिजल्ट देखकर ही लगा सकते हैं कि पापा ने कितनी तैयारी कराई थी।
जज बनने का सपना है हितांशी का
हितांशी कहती है कि वे जज बनना चाहती है। उन्होनें 9वीं में ही तय कर लिया था जज बनना है। पापा ने उन्होंने मेरी इच्छा को समझा और अच्छे से उत्तर लिखकर स्कोर बढ़ाना सिखाया। वहीं पापा ने वकालत से जुड़े लोगों से मिलवाया जिससे समझ का दायरा बढ़ा। 10वीं में 10 सीजीपीए आया तो मैथ्स साइंस लेने की सलाह मिली पर यह समझ आ चुका था कि एलएलबी ही करनी है, लेकिन वकालात की नॉर्मल प्रैक्टिस नहीं करना। ह्युमिनिटी चुना। तय किया कि आगे जज ही बनना है। तभी लॉ की पढ़ाई करने का महत्व है। पापा ने कभी भी इंतजार नहीं करने दिया।
सीबीएसई 10वीं-12वीं में एडमिशन के लिए 15 जुलाई तक अप्लाई करें स्टूडेंट्स
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं में बच्चों का सीधे एडमिशन कराने के लिए नियम में बदलाव किया है। सीबीएसई ने कक्षा 9वीं और 11वीं किसी और स्कूल से पढऩे के बाद 10वीं और 12वीं किसी और स्कूल से करने वाले छात्रों के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही आवेदन की तिथि भी डेढ़ माह घटा दी गई है। पहले जहां 31 अगस्त तक आवेदन होते थे। वहीं अब 15 जुलाई तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
Published on:
03 May 2019 01:16 pm

बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
