होशंगाबाद

दंगल में पहलवानों ने दिखाया अपना दम- देखें वीडियो

इंदौर के मूसा और पंजाब केसरी देवेंद्र दोनों बराबरी पर रहे

less than 1 minute read
दंगल में पहलवानों ने दिया अपना दम- देखें वीडियो

होशंगाबाद। विवेकानंद युवा मंडल के तत्वावधान में रविवार को आयोजित राज्य स्तरीय दंगल प्रतियोगिता में 18 साल के इंदौर के 130 किलोग्राम के मूसा पहलवान और दो बार के मप्र केसरी देवेंद्र विश्नोई हरदा का मुकाबला बराबरी पर रहा। दोनों के कुश्ती के दांव-पेंच देखने के लिए देर शाम तक जनपद के मैदान में लोग डटे रहे। कभी देवेंद्र विश्नोई तो कभी मूसा का पाला भारी लगता, लेकिन अंत में मामला बराबरी पर जाकर समाप्त हुआ। दंगल में दोपहर के एक बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक करीब 50 पहलवानों जोड़ के मुकाबले हुए। जिसमें से 7 पर मामला बराबरी का रहा। विवेकानंद युवा मंडल के अध्यक्ष प्रसन्ना हर्णे ने बताया कि आने वाले सालों में दंगल प्रतियोगिता को बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा।


कुश्ती देखने के लिए मंच पर खड़े रहे
इंदौर के मूसा और पंजाब केसरी रहे देवेंद्र विश्नोई की कुश्ती देखने के लिए पूर्व मंत्री मधुकर राव हर्णे, पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा, भरतसिंह राजपूत सहित अन्य अतिथि अपनी कुर्सी से उठकर कुश्ती के दांव-पेंच देखते रहे।इस दंगल में होशंगाबाद, इंदौर, देवास, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनीछपारा से पहलवान आए थे।

जीते पहलवानों का हुआ सम्मान
प्रतियोगिता में जीतें 50 पहलवानों का अतिथियों ने पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया। प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। अतिथियों ने कहा कि होशंगाबाद शहर ने नामी पहलवान दिए हैं। जो कि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। आयोजन समिति ने कहा कि स्थानीय स्तर पर अखाड़े व व्यायाम शालाओं का विस्तार एवं शासन स्तर से सुविधाएं दी जानी चाहिए।

Updated on:
24 Feb 2020 07:19 pm
Published on:
24 Feb 2020 06:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर