
नरसिंहपुर. नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने पहले तो अपनी प्रेमिका पर असैड अटैक किया और फिर खुद एक पे़ड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसक हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक और विवाहित महिला जिनके बीच अवैध संबंध थे वो आपस में भाई-बहन हैं और दोनों के बीच चार साल से नाजायज संबंध थे। सनकी आशिक के खूनी खेल की ये घटना शहर के जगदीश वार्ड की है।
ये भी पढ़ें- अजीबोगरीब घटना: चिता पर लिटाया शव तो करने लगा आवाज
मिलने से किया इंकार तो कर दिया एसिड अटैक
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक विवाहित महिला से मिलने के लिए पहंचा था वो उससे प्रेम संबंध बनाए रखना चाहता था। लेकिन जब महिला ने उससे किसी भी प्रकार का संबंध रखने से इंकार किया तो आरोपी युवक ने उसे एसिड अटैक की धमकी दी। धमकी के बाद भी जब महिला ने संबंध जारी रखने से इंकार किया तो गुस्से में आकर आरोपी ने महिला पर एसिड फेंक दिया जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई। एसिड अटैक करने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया।
कुछ घंटों बाद पेड़ पर लटकी मिली आरोपी की लाश
महिला पर हुए एसिड अटैक की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि गाडरवारा रेलवे स्टेशन के पास चीचली रोड पर एक युवक पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ है पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जब तफ्तीश की तो पता चला कि फांसी लगाने वाला युवक कोई और नहीं बल्कि महिला पर एसिड फेंकने वाला आरोपी ही है। आरोपी युवक की शिनाख्त उसके हाथ पर लिखे नाम से हुई है।
ये भी पढ़ें- पति की मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर पाई पत्नी
पति ने किया सनसनीखेज खुलासा
महिला के पति का कहना है कि जिस युवक ने उसकी पत्नी पर एसिड अटैक किया है वो उसकी पत्नी का रिश्ते में भाई लगता था। दोनों के बीच चार साल से नाजायज संबंध थे जिसकी जानकारी उसे थी। इतना ही नहीं आरोपी युवक ने पत्नी के साथ अश्लील वीडियो भी बनाए थे जो कि उसे दिखाए थे लेकिन बच्चों की खातिर वह सब सहन करता रहा। अब जब पत्नी ने ही उससे संबंध रखने से इंकार किया तो उसने पत्नी पर एसिड अटैक कर दिया।
देखें वीडियो- लॉकडाउन में पुलिस पर शराबी युवकों ने किया हमला
Published on:
13 May 2021 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
