गोटेगांव। इमलिया से चांदनखेड़ा रोड पर सोमवार की रात सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में दूसरे बाइक सवार पेड़ से टकरा गए। उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां गंभीर स्थिति होने पर जबलपुर रैफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार सिरकोना निवासी मंगलगिरी गोस्वामी व सोनू गोस्वामी अपने गांव जा रहे थे तभी सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दोनों पेड़ से टकरा गए। हादसे में दोनों के हाथ पैर टूट गए हैं। सूचना पर पहुंचे 108 के ईएमटी सिद्धेश साहू व पायलट पृथ्वीराज साहू ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से उनको जबलपुर रैफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि जब तक अधिकारी अस्पताल पहुंचे तब तक घायल जबलपुर चले गए थे।