scriptकलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक | Collector's review meeting of Revenue officials | Patrika News
नरसिंहपुर

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक

गुरुवार को पीजी कॉलेज के आडिटोरियम हॉल में नवागत कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सभी राजस्व मंडल के अधिकारियों, कर्मचारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने राजस्व मंडलों के न्यायालीन मामलों में कितने प्रकरणों का निपटारा, कितने लंबित है के संबंध में उपस्थितों से जानकारी ली। उन्होने आरसीएमएस में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने की बात कही।

नरसिंहपुरJan 04, 2019 / 12:12 pm

ajay khare

Collector's review meeting

Collector’s review meeting

गाडरवारा। गुरुवार को पीजी कॉलेज के आडिटोरियम हॉल में नवागत कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सभी राजस्व मंडल के अधिकारियों, कर्मचारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने राजस्व मंडलों के न्यायालीन मामलों में कितने प्रकरणों का निपटारा, कितने लंबित है के संबंध में उपस्थितों से जानकारी ली। उन्होने आरसीएमएस में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने की बात कही। पटवारियों को निर्देशित किया कि वे अपने हल्के में ग्राम पंचायत स्तर पर प्रात: 10.30 बजे से शाम पांच बजे तक रहकर ग्रामवासियों एवं किसानों की समस्याओं को हल करें। राजस्व पुस्तिका परिपत्र 6-4 के अंतर्गत राहर पाले के बनाए गए प्रकरणों का नियमानुसार 15 दिवस के भीतर हल करे। तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायतों के जो नवीन रेत खदाने स्वीकृत की गई हैं उनका सीमांकन सुनिश्चित करें। रेत खनन का कार्य जेबीसी मशीन एवं अन्य उपकरणों से न करके मजदूरी कराकर फावड़ा, तसलों से कराया जाए। यदि किसी रेत खदान में मशीनी उपकरण पाए जाते है तो उनको जब्त कर कार्रवाई की जाए। तहसील में महिला मतदाताओं का अनुपात पुरूषों से कम है उसे बढ़ाया जाए। प्रत्येक मतदान केन्द्र में इस संबंध में लक्ष्य भी निर्धारित करने के निर्देश दिए गए है। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनम जैन, तहसीलदार रश्मि चतुर्वेदी, नायब तहसीलदार कैलाशप्रसाद कुर्मी, नितिन राय सहित सभी राजस्व निरीक्षक, पटवारी,

Home / Narsinghpur / कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो