9 December 2025,

Tuesday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Accident: ट्रक और बस की आमने-सामने भीषण टक्कर, पुलिस के 51 जवान हुए जख्मी

Big Accident:बिहार में लोकसभा चुनाव कराकर लौट रहे दो वाहन दुर्घटना का शिकार हो गए। इस दुर्घटना में 51 जवान घायल हैं और 20 जवान गंभीर रूप से घायल हैं। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बनी हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification

Big Accident:बिहार में दो बड़े सड़क हादसे हो गए हैं। समस्तीपुर से चुनाव करा पुलिस के जवानों को लेकर सारण ले जा रही बस एक ट्रक से टकरा गई। इससे असम पुलिस के 33 जवान घायल हो गए हैं। इसमें से 12 जवानों की हालत बेहद ही नाजुक बनी हुई है। इस सूची में उत्तम खेत्री लक्षद्वीप, अन्नखलवल, जूनीजही बलुआ, अंकन गोवई, रीलूट पोल दास, दीपक बोल्या, नवीनवोरूआ और लेवल गोवई शामिल हैं।

बिहार पुलिस ने बताया है कि बस समस्तीपुर से चुनाव करा कर असम पुलिस के जवानों को लेकर लौट रही थी कि सबहा हनुमान मंदिर के पास करीब 11 बजे ट्रक ने सामने से ठोकर मार दी। असम पुलिस के टीम कमांडर रिंकू प्रधान ने बताया कि समस्तीपुर से चुनाव कराकर एक बस से 35 जवान सारण के लिए निकले थे। इस दौरान सुजावलपुर चौक के पास दुर्घटना में जवान घायल हो गए।

बस छोड़कर कूद गया चालक
वहीं बिहार पुलिस के जवान को लेकर समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर आ रही बस पलट गई। इसमें 18 जवान घायल हो गए हैं। सुजावलपुर चौक के पास बिहार पुलिस के जवानों से लदी दूसरी बस पलट गई। इसमें दो दर्जन से अधिक जवान घायल हो गए। इस दौरान चालक बस से कूद गया। गंभीर रूप से आठ जवानों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया।