
Big Accident:बिहार में दो बड़े सड़क हादसे हो गए हैं। समस्तीपुर से चुनाव करा पुलिस के जवानों को लेकर सारण ले जा रही बस एक ट्रक से टकरा गई। इससे असम पुलिस के 33 जवान घायल हो गए हैं। इसमें से 12 जवानों की हालत बेहद ही नाजुक बनी हुई है। इस सूची में उत्तम खेत्री लक्षद्वीप, अन्नखलवल, जूनीजही बलुआ, अंकन गोवई, रीलूट पोल दास, दीपक बोल्या, नवीनवोरूआ और लेवल गोवई शामिल हैं।
बिहार पुलिस ने बताया है कि बस समस्तीपुर से चुनाव करा कर असम पुलिस के जवानों को लेकर लौट रही थी कि सबहा हनुमान मंदिर के पास करीब 11 बजे ट्रक ने सामने से ठोकर मार दी। असम पुलिस के टीम कमांडर रिंकू प्रधान ने बताया कि समस्तीपुर से चुनाव कराकर एक बस से 35 जवान सारण के लिए निकले थे। इस दौरान सुजावलपुर चौक के पास दुर्घटना में जवान घायल हो गए।
बस छोड़कर कूद गया चालक
वहीं बिहार पुलिस के जवान को लेकर समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर आ रही बस पलट गई। इसमें 18 जवान घायल हो गए हैं। सुजावलपुर चौक के पास बिहार पुलिस के जवानों से लदी दूसरी बस पलट गई। इसमें दो दर्जन से अधिक जवान घायल हो गए। इस दौरान चालक बस से कूद गया। गंभीर रूप से आठ जवानों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया।
Updated on:
16 May 2024 10:03 am
Published on:
16 May 2024 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
