31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ground Report: PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में गुजरात के नेताओं ने संभाली कमान, मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर फोकस

PM Modi: वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के माइक्रो मैनेजमेंट में जुटी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की टीम। पीएम मोदी को 2019 के चुनाव से भी ज्यादा वोटों से जीत दिलाने के लिए पार्टी ने ताकत झोंक दी है। पढ़िए नवनीत मिश्र की ग्राउंड रिपोर्ट-

less than 1 minute read
Google source verification
PM Modi Varanasi

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इस बार प्रवासी नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमघट लगा है। गुजरात में चुनाव हो जाने के बाद पूरी प्रदेश टीम काशी में कैंप कर रही है। गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की टीम यहां दिन रात माइक्रो मैनेजमेंट में जुटी है। पार्टी का लक्ष्य पिछले दो चुनावों में जीत के अंतर का रिकॉर्ड तोड़ना है। पिछली बार प्रधानमंत्री 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीते थे, इस बार यह अंतर कम से कम 5 लाख तक पहुंचाने की कोशिश है। बीते दिनों रोड शो मैनेजमेंट से लेकर आगामी 1 जून को मतदान के दिन तक की पूरी व्यवस्था गुजरात के नेताओं और कार्यकर्ताओं की टीम संभाल रही है। प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के साथ संगठन महामंत्री रत्नाकर भी कैंप कर रहे हैं। रत्नाकर पूर्व में काशी में क्षेत्रीय संगठन मंत्री रह चुके हैं। उन्हें काशी के हर समीकरण का अनुभव है।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर फोकस

वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान के लिए भी गुजरात के संगठन पदाधिकारी और कार्यकर्ता रणनीति पर कार्य कर रहे हैं। इसके लिए स्थानीय विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों से मिलकर वोटर से घर घर जाकर को 1 जून को मतदान के लिए आमंत्रित भी टीम कर रही है। पर्ची वितरण में किसी तरह की कोई चूक न हो, चुनाव प्रचार में किसी तरह की लापरवाही न हो, इसकी पूरी मॉनिटरिंग भी यह टीम कर रही है।

ये भी पढ़ें: Ground Report: अमिताभ बच्चन ने KBC में पूछा सवाल, मच गया सियासी बवाल, देश के सबसे पिछड़े जिलों में शुमार ‘चतरा’ का ये है चुनावी मुद्दा