17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरु की पूर्णिमा पर बिखरा श्रद्धा का प्रकाश

शिष्यों ने की गुरु वंदना, आश्रमों और देवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

3 min read
Google source verification
शिष्यों ने की गुरु वंदना, आश्रमों और देवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

guru purnima

नरसिंहपुर। गुरु पूर्णिमा पर्व जिले भर में श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया। प्रमुख संतों के आश्रमों और देवधामों में शिष्यों व श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। नर्मदा तट पर बने कई संतों के आश्रमों में और बरमान में नर्मदा तट पर श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन किया। देवों के आराध्य देव और ब्रह्मा की तपोस्थली दीपेश्वर महादेव मंदिर में भी लोगों ने अपने गुरु के नाम से अभिषेक किया। विद्यालयों में शिष्यों ने गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया। जिला मुख्यालय पर झिन्ना स्थित धूनी वाले दादा महाराज मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया।

बरमान में उमड़ी भीड़
नर्मदा के बरमान घाट में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान कर विधि विधान से पूजा अर्चना की। कई श्रद्धालु नदी के बीच स्थित स्वर्ण पर्वत पर बने भगवान ब्रह्मा के आराध्य देव दीपेश्वर महादेव के दर्शन और पूजन अच्रन क लिए गए। यहां दोपहर दो बजे के बाद चंद्रग्रहण का सूतक काल शुरू होने से पहले श्रद्धालुओं ने महादेव का अभिषेक किया। सूतक काल शुरू होते ही मंदिर के पट बंद कर दिए गए। नर्मदा तट पर सतधारा के पास स्थित हरिहर महाराज के आश्रम में गुरु पूर्णिमा पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। हरिहर महाराज के अनेकों शिष्य दूर दराज से गुरु दर्शन व पूजन अर्चन के लिए आश्रम आए। यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में शिष्यों व अन्य लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। बरमान में शारदा चंद्रमौलेश्वर मंदिर में गुरु पूर्णिमा बड़ी धूमधाम से मनाई गई। ब्रह्मलीन तपोनिष्ठ संत गुलाम दास की पादुका पूजा अर्चना करने के पश्चात ब्रह्मलीन स्वामी राम लखन दास की पादुका पूजन गुरु स्मरण पाठ एवं भंडारा का आयोजन किया गया।
साईंखेड़ा में दादा दरबार मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
गाडरवारा। सांईखेड़ा के दादा दरबार में प्रात:काल से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩे लगी थी। नए दादा दरबार एवं पुराने दादा दरबार गढ़ी में सैकड़ों श्रद्धालुओं के जत्थे पहुंचने का क्रम दिन भर लगा रहा। प्रात:काल से ही पूजन अर्चन, भोग लगाने, ध्वज निशान चढ़ाने का सिलसिला चलता रहा। लोगों ने अपने साथ लाए ध्वज निशान दादाजी को समर्पित किए। साथ ही समीपी नर्मदा तटों पर भी प्रतिकूल मौसम के बावजूद लोगों ने नर्मदा में स्नान किए। ग्रहण के सूतक के चलते दोपहर बाद दादा के पट बंद कर दिए गए। लेकिन प्रतिमा पर लगे कांच से दादा के दर्शन बाहर से होते रहे। गुरु पूर्णिमा के चलते नगर में जगह जगह श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी वितरण पानी की सुविधा प्रदान की गई। विभिन्न मंदिरों एवं स्कूलों में अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से गुरू की महिमा का बखान किया गया।
गुरु पूर्णिमा पर लगाए पौधे
जिला अधिवक्ता संघ के परिसर में गुरु पूर्णिमा पर अधिवक्ताओं द्वारा पौधरोपण किया गया । इस अवसर पर संघ के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे । पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड प्रमोद दुबे, मुकेश शर्मा, प्रभात नेमा,जगदीश साहू अधिवक्ताओं द्वारा प्रदान किए गए। पौधरोपण मेरा बार सदाबहार मुहिम के अंतर्गत किया गया।
-लिपिकों ने हड़ताल स्थल पर मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व
मध्य प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने आंदोलन स्थल पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लिपिक संघ के पूर्व अध्यक्षों एवं सचिवों एवं सक्रिय सदस्य जो सेवा निवृत हो चुके हैं का शाल एवं श्रीफल से स्वागत किया गया। नरेंद्र ठाकुर तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ,नारायण पटेल लघु वेतन कर्मचारी संघ, डिप्लोमा इंजीनियर संघ विशेष रूप से उपस्थित थे।
बीटीआई स्कूल में मनाई गुरु पूर्णिमा
शिक्षक हमें विषयगत ज्ञान देता है जबकि गुरु हमारे अंत:करण को स्वच्छ और स्वस्थ करता है । शिक्षक और गुरु को एक होना चाहिए नालंदा और तक्षशिला जैसे प्राचीन भारतीय विश्वविद्यालयों में लगभग 40 विषय पढ़ाए जाते थे । गुरु समाज का मार्गदर्शन भी करते थे । उक्त आशय के उद्गार बीटीआई माध्यमिक शाला नरसिंहपुर में आयोजित गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में प्रधान पाठक आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव ने बच्चों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । बच्चों एवं शिक्षकों ने सरस्वती पूजन किया। बच्चों ने शिक्षकों का तिलक लगाकर श्रीफल भेंट कर एवं भारतीय संस्कृति की परम्परानुसार सम्मान किया। शाला की शिक्षिका वर्षा झारिया, रजनी कहार के साथ मिलकर बच्चों ने भजन गाए । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक स्वतंत्र खरे ने किया।
------------
सांई मंदिर में मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव
करेली । सांई मंदिर सहित सुभाष वार्ड स्थित सांई मंदिर में प्रात: कालीन बेला में काकंड आरती, श्रीसांई का महाभिषेक, अर्चन यज्ञ व हवन एवं युवक आध्यात्म मंडल द्वारा श्रीरामचरितमानस के संगीतमय मास पारायण पाठ का आयोजन किया गया। रात्रि कालीन बेला में संगीतमय सांई भजन संध्या का आयोजन किया गया। सांईनाथ मानव सेवा संस्थान ने सभी का आभार प्रकट किया। राधावल्लभ वार्ड स्थित श्रीदादा धूनी अखाड़ा में गुरूपूणिज़्मा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह धूनी वाले दादा का पूजन अर्चन किया गया वहीं अखाड़ा सामग्री का पूजन किया। तदुपरांत मगज का भोग लगाकर महाप्रसादी के रूप में वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तजनों की उपस्थिति रही।