scriptघर से बाहर जाने पर आज से पूरी तरह रोक होम डिलेवरी व्यवस्था लागू | Home delivery system stopped from going out of house today | Patrika News
नरसिंहपुर

घर से बाहर जाने पर आज से पूरी तरह रोक होम डिलेवरी व्यवस्था लागू

टोटल लाक डाउन के बीच आज से जरूरी वस्तुओं की खरीददारी के लिए किसी को भी घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी। जीवनोपयोगी आवश्यक वस्तुएं लोगों को घर पर ही उपलब्ध कराई जाएंगी।

नरसिंहपुरMar 28, 2020 / 08:04 pm

ajay khare

Black Marketing- लॉकडाउन के बहाने दुकानदार कर रहे कालाबाजारी

Black Marketing- लॉकडाउन के बहाने दुकानदार कर रहे कालाबाजारी

नरसिंहपुर. टोटल लाक डाउन के बीच आज से जरूरी वस्तुओं की खरीददारी के लिए किसी को भी घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी। जीवनोपयोगी आवश्यक वस्तुएं लोगों को घर पर ही उपलब्ध कराई जाएंगी। जि़ले में किराना, साग सब्ज़ी, फल, दूध और दवाइयों के लिये होम डिलेवरी व्यवस्था चयनित क्षेत्रों में लागू कर दी गई है। रविवार और गुरुवार को होम डिलेवरी की जाएगी। डिलेवरी का समय प्रात: 10 बजे दोपहर 2 बजे तक रहेगा। ग्राहकों के आर्डर सुबह 8 बजे से 12 बजे तक या व्यापारियों की सुविधानुसार लिये जा सकेगें। होम डिलेवरी लिस्ट अनुसार नागरिक अपने अपने क्षेत्र में थोक रिटेल डीलर को टेलिफ ोन पर आर्डर दे सकते हैं। होम डिलेवरी करने वाले दुकानदारों को एसडीएम अनुमति पत्र , पास प्रदाय करेंगे।होम डिलेवरी लिस्ट अनुसार नागरिक अपने अपने क्षेत्र में थोक रिटेल डीलर को टेलिफ ोन पर आर्डर दे सकते हैं। होम डिलेवरी करने वाले दुकानदारों को एसडीएम अनुमति पत्र , पास प्रदाय करेंगे।

Home / Narsinghpur / घर से बाहर जाने पर आज से पूरी तरह रोक होम डिलेवरी व्यवस्था लागू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो