
Megaon wins divisional kabaddi competition
मेरेगांव ने जीती संभागीय कबड्डी प्रतियोगिता
फायनल में रांकई को हराया, पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन
नरसिंहपुर
समीपस्थ ग्राम धमना में जयश्रीराम युवा समिति के तत्वावधान में संभागीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोतिा का आयोजन किया गया। जिसमें खेले गए फायनल मुकाबले में मेरेगांव की टीम ने रांकई की टीम को पराजित कर खिताबी जीत हासिल की। प्रतियोगिता का समापन राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, सांसद राव उदय प्रताप सिंह, एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष पं. मैथिलीशरण तिवारी के मुख्यातिथ्य में हुआ।
प्रतियोगिता के अंतिम दिवस सर्वप्रथम क्वार्टर फायनल मैच खेले गए जिसमें पहला मुकाबला कटनी एवं मेरेगांव के बीच हुआ। जिसमें मेरेगांव ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच आरसीसी पिपरिया एवं पड़ऊआ के बीच खेला गया जिसमें पिपरिया ने जीत दर्ज की। तीसरा मुकाबला झामर एवं रांकई के बीच खेला गया। जिसमें रांकई जीती। अंतिम मुकाबला खमरिया एवं गड़रियाखेड़ा के बीच हुआ जिसमें गड़रियाखेड़ा को विजय मिली। इसके बाद सेमीफायनल मुकाबले हुए। पहला मैच आरसीसी पिपरिया व मेरेगांव जबलपुर के बीच हुआ। जिसमें मेरेगांव को विजयी मिली। दूसरे सेमीफायनल में रांकई ने गड़रियाखेड़ा को पराजित किया। इसके बाद फायनल मुकाबला रांकई एवं मेरेगांव टीम के बीच हुआ जिसमें मेरेगांव ने खिताबी जीत हासिल की।
विजेताओं को दिए गए पुरस्कार
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली विजेता-उपविजेता टीमों के अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पूर्व कबड्डी खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया। संस्था के संरक्षक इंजीनियर रुद्रेश तिवारी ने सभी पूर्व खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भोपाल सिंह तखरया, कलेक्टर सिंह पटेल खापा, विश्वनाथ सिंह गुमास्ता, मुनिराज पटेल, इंजी. राजा भैया तखरया, तुलसीराम पटेल, रुद्रप्रताप पटेल, बैनी सिंह गुमास्ता, अजय सोनी, अच्छेलाल गुमास्ता, रामचरण पटेल, राजाराम ठाकुर, नारायण दुबे, की उपस्थिति रही।
Published on:
21 Feb 2019 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
