MP Budget: मध्य प्रदेश सरकार के बजट में नरसिंहपुर को 550 करोड़ की सिंचाई परियोजनाएं, सड़क निर्माण और खेल सुविधाओं की सौगात मिली। हालांकि, औद्योगिक विकास और मेडिकल कॉलेज की उम्मीदें अधूरी रहीं।
MP Budget: मध्य प्रदेश सरकार के बजट में जिले के लिए सिंचाई और बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दी गई है। किसानों को राहत देने के लिए चिंकी बैराज परियोजना और नहरों के लिए 500 करोड़ रुपए तथा शक्कर-पेंच परियोजना के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
जिले में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा से खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन मिलेंगे। परिवहन सुविधा को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा से लोगों की निजी बसों पर निर्भरता घटेगी और शासन को भी आय होगी।
हालांकि, जिले को अभी भी औद्योगिक विकास, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों और मेडिकल कॉलेज की सौगात नहीं मिल पाई है। महिलाओं के लिए ‘लाडली बहना योजना’ की पात्रता में कोई नया बदलाव नहीं किया गया है, जिससे इस वर्ग को ज्यादा राहत नहीं मिली।
डीजल-पेट्रोल पर वेट में कटौती की उम्मीद अधूरी रह गई, लेकिन सरकार ने कोई नया कर नहीं लगाकर आम जनता को राहत दी है। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने, चार्जिंग स्टेशन बनाने और ई-बस सेवाओं के विस्तार की दिशा में और प्रयास किए जाने की जरूरत है।