17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री आवास योजना को पलीता लगा रहे कांग्रेसी सरंपच

अपनी पंचायतों में आवास योजना बनाने में नहीं ले रहे रुचि पात्र हितग्राही हो रहे वंचित

2 min read
Google source verification
प्रधानमंत्री आवास योजना को पलीता लगा रहे कांग्रेसी सरंपच

pm awasa

नरसिंहपुर। जिले में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने में भी दलगत राजनीति आड़े आने लगी है। एक ओर जहां भाजपा से जुड़े सरपंच इस योजना को गति देने में लगे हैं तो वहीं कांग्रेस पार्टी से जुड़े कई सरपंच इस योजना को पलीता लगाने में लगे हैं। ऐसी पंचायतों में अभी तक काफी कम आवास बनाए गए हैं। जिससे एक ओर जहां हितग्राहियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा वहीं मोदी सरकार की पीएम आवास योजना की साख पर भी बट्टा लग रहा है।

जानकारी के अनुसार एक माह पहले तक जिले की ५२ पंचायतों में एक भी आवास नहीं बनाया गया था। जिससे यहां रहने वाले गरीबों में मोदी सरकारी की आवास योजना को लेकर काफी निराशा पनप रही थी और इस चुनावी वर्ष में सरकार की छवि प्रभावित हो रही थी। ये वे पंचायतें थीं जिनके सरपंच या तो कांगे्रस से जुड़े थे या फिर कांगे्रसी विचारधारा से प्रभावित थे। जिला पंचायत के सीईओ आरपी अहिरवार द्वारा की गई समीक्षा के दौरान पीएम आवास योजना में रुचि ने लेने वाले पंचायतों के सरपंचों और सचिवों व रोजगार सहायकों से इस पर सवाल किए गए तो काफी निराशाजनक जवाब सुनने को मिले। जिस पर सीईओ ने उन्हें आवास योजना में प्रगति लाने के लिए मोटीवेट किया। जिसके बाद ही इन पंचायतों में पीएम आवास योजना के तहत काम शुरू हो सका है। जानकारी के अनुसार जिले में कुल ४४३५७ आवास बनाए जाने हैं जिनमें से अभी तक २३९६८ आवास बनाए जा चुके हैं । जुलाई माह में २९६५ आवास बनाए गए जबकि एक अगस्त से १० अगस्त तक के बीच कुल १६०८ आवासों का निर्माण किया गया है।

सरपंच की अहम भूमिका
गांवों में पीएम आवास के निर्माण में सरपंच की अहम भूमिका है। हितग्राही को पहली किस्त मिलने के बाद उसे आवास का काम जल्द शुरू कराने की जिम्मेदारी सरपंच की है। पर देखने में यह आया है कि सैकड़ों हितग्राहियों ने २५ हजार रुपए की पहली किस्त मिलने के बाद उससे आवास निर्माण का बुनियादी काम शुरू कराने की बजाय अन्य कार्यों में राशि खर्च कर ली। पंचायत का प्रमुख और जिम्मेदार जन प्रतिनिधि होने के नाते सरपंचों ने हितग्राही को न तो मकान बनवाने के लिए प्रेरित किया और न उन्हें समझाइश दी।


----------------
वर्जन
जुलाई के प्रथम सप्ताह में की गई समीक्षा में ५२ पंचायतें ऐसी थीं जिनमें पीएम आवास योजना में कोई प्रगति नहीं थी। समझाईश एवं मोटीवेशन के बाद उनमें आवास कार्य प्रगति पर है। अर्जुनगांव में १०३ आवास बनाए जा रहे हंै।
आरपी अहिरवार,सीईओ जिला पंचायत
---------------
वर्जन
सरंपच की इस योजना में कोई ऐसी भूमिका नहीं है कि उसे आवास योजना में प्रगति न लाने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सके। कांगे्रस से जुड़े सरपंचों ने इस योजना को किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाया है।
पं.मैथिलीशरण तिवारी, जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी
-------------