17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोर्ट मोहर्रिर को दिया बेहतर कार्य करने का प्रशिक्षण

जिला मुख्यालय एवं तहसील न्यायालय में पदस्थ समस्त कोर्ट मोहर्रिर पर बेहतर नियंत्रण एवं उनके द्वारा समय-समय पर संपादित कार्यों की दक्षता बढ़ाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
narsinghpur

narsinghpur

नरसिंहपुर. जिला मुख्यालय एवं तहसील न्यायालय में पदस्थ समस्त कोर्ट मोहर्रिर पर बेहतर नियंत्रण एवं उनके द्वारा समय-समय पर संपादित कार्यों की दक्षता बढ़ाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी, आयोजक जिला लोक अभियोजन अधिकारी विनोद परोहा अन्य अभियोजन अधिकारी, अभियोजन स्टाफ व सभी कोर्ट मोहर्रिर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सभी कोर्ट मोहर्रिर को अनुशासन में रहकर अभियोजन अधिकारियों से सामंजस्य बनाकर कुशलता व तत्परता से कार्य करने के लिए मार्गदर्शन दिया व बेहतर कार्य करने वाले को पुलिस अधीक्षक के द्वारा ईनाम दिलाने की बात कही। जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने सभी कोर्ट मोहर्रिर को उनके कर्तव्य के बारे में एवं उपस्थिति पंजी के संबंध में अवगत कराया गया। प्रशिक्षक के रूप में अखिलेश प्यासी ने कोर्ट मोहर्रिर को अपराधियों के अंगुल चिन्ह लेने की बारीकियों को समझाते हुए प्रशिक्षण दिया व उनके कार्य में आने वाली कठिनाईयों को दूर किया ।
संगीता दुबे ने पंजियों के संधारण, डेली मेमो को नये प्रारूपों में तैयार करने के बारे में प्रशिक्षित किया, अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी प्रदीप भटेले ने सभी कोर्ट मोहर्रिरों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए समस्याओं का हल बताया। अभियोजन अधिकारी विश्वनाथ शुक्ला, राकेश रोशन, इन्द्रमणि गुप्ता, आदित्य तिवारी, निशा मिश्रा व अभियोजन स्टाफ के विनय सिंह ठाकुर, नरेन्द्र पटेल, प्रदीप गौतम, विवेक नेमा, अब्दुल गफ्फार खान, दीपचन्द्र चड़ार, गोविन्द सिंह डेहरिया, ओमप्रकाश ठाकुर एवं श्री ब्रजेश रजक ने अपना योगदान दिया।कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक दिनेश बेन का विशेष योगदान रहा।