Water released from Odisha's Hirakud Dam high alert : हीराकुड बांध प्राधिकरण ने बताया कि 20 गेट खुलने से 29 जुलाई की सुबह खैरमल से करीब 4.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा और 30 जुलाई तक मुंडाली से करीब 05 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।
ओडिशा में हीराकुड बांध प्राधिकरण इस साल पहली बार रविवार को बांध से बाढ़ का पानी छोड़ा गया। जल संसाधन विभाग के सूत्रों ने बताया कि बांध प्राधिकरण रविवार को तीन चरणों में 20 गेट खोलेगा। विशेष राहत आयोग (एसआरसी) कार्यालय ने बताया कि 20 गेट खुलने से 29 जुलाई की सुबह खैरमल से करीब 4.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा और 30 जुलाई तक मुंडाली से करीब 05 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।
इस बीच, एसआरसी ने संबलपुर, सोनपुर, नयागढ़, पुरी, कटक, जगतसिंहपुर और केंद्रपाड़ा के कलेक्टरों को अपने-अपने जिलों में स्थिति पर कड़ी नजर रखने के लिए सतर्क किया है। साथ ही महानदी के किनारे रहने वाले लोगों को भी नदी में प्रवेश न करने की चेतावनी जारी की गई है। एसआरसी कार्यालय ने कहा कि जानवरों को भी नदी के करीब चराने की अनुमति नहीं दी जाएगी।