
कर्नाटक के कोलार जिले के पूजारेहल्ली गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 21 वर्षीय युवक कार्तिक की 10,000 रुपये की शर्त के चलते पांच बोतल कच्ची (नीट) शराब पीने से मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब कार्तिक ने अपने दोस्तों के साथ शराब पीने की शर्त लगाई और बिना पानी मिलाए लगातार पांच बोतल शराब पी ली।
पुलिस के अनुसार, यह घटना 28 अप्रैल 2025 को हुई। शर्त के तहत कार्तिक ने तेजी से शराब का सेवन किया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि अत्यधिक शराब के सेवन से कार्तिक के शरीर में विषाक्तता (एल्कोहल पॉइजनिंग) हो गई, जिससे उसकी मृत्यु हुई।
स्थानीय पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और कार्तिक के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शराब कहां से प्राप्त की गई थी और क्या यह अवैध रूप से बेची जा रही थी। इस घटना ने गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है, और लोग अवैध शराब की बिक्री पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Updated on:
01 May 2025 04:06 pm
Published on:
01 May 2025 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
