scriptAadhaar Voter ID Link: चुनाव आयोग आज से शुरू कर रहा आधार और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने का अभियान! जानें आसान प्रोसेस | Aadhaar Voter Id Link Election Commissions Nationwide Drive From Today | Patrika News
राष्ट्रीय

Aadhaar Voter ID Link: चुनाव आयोग आज से शुरू कर रहा आधार और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने का अभियान! जानें आसान प्रोसेस

भारतीय चुनाव आयोग आज से मतदाता पहचान (आईडी) कार्ड को आधार से जोड़ने के लिए एक अभियान शुरू कर रहा है। आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) को 1 अगस्त से यह अभियान चलाने को कहा है। इसके तहत बूथ स्तर के अधिकारी घर-घर जाकर लोगों की जानकारी एकत्र करेंगे।

Aug 01, 2022 / 12:31 pm

धीरज शर्मा

Delhi Liquor Policy Kejriwal Govt Gives An Extension  To Liquor Shops Till September 30

Delhi Liquor Policy Kejriwal Govt Gives An Extension To Liquor Shops Till September 30

भारत का चुनाव आयोग आज यानी 1 अगस्त 2022 से आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने का खास अभियान शुरू कर रहा है। इस अभियान के जरिए चुनाव आयोग देश भर की मतदाता सूची को आधार से जोड़ेगा। हालांकि, यह मुहिम पूरी तरह से स्वैच्छिक होगी। यानी कोई भी व्यक्ति अपने वोटर कार्ड को आधार से लिंक कराने या नहीं कराने के लिए स्वतंत्र होगा। इसके आधार पर किसी भी व्यक्ति का आवेदन न तो निरस्त होगा और न ही वोटर लिस्ट से उसका नाम हटाया जाएगा। चुनाव आयोग के मुताबिक इसे लेकर एक विशेष फार्म तैयार कराया गया है। इसके जरिए यह जानकारी ली जाएगी।
चुनाव आयोग की ओर से सभी राज्यों को तत्परता के साथ इस अभियान पर अमल के निर्देश भी दिए गए है। आयोग ने इस दौरान यह भी साफ किया है कि आवेदकों के आधार संख्या पर कार्रवाई करते समय तय निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए चाहिए।

इसलिए बड़ी आधार और वोटर कार्ड को लिंक करने की जरूरत
चुनावी गड़बड़ियों और फर्जी वोटिंग जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग ने मतदाता पहचान पत्र को आधार संख्या से जोड़ने की बड़ी पहल की है।

यह भी पढ़ें – आपका आधार कार्ड भी तो नहीं हो गया रद्द, UIDAI ने कैंसिल किए 6 लाख Aadhar Card, जानिए क्यों

इसके साथ ही वोटर आईडी कार्ड में किसी तरह के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए और गलत नाम वोटर लिस्ट से हटाने के लिए चुनाव आयोग ने यह कदम उठा रहा है। इससे आयोग को डुप्लीकेट को रोकने में मदद मिलेगी।

आपने किया है NVSP पर रजिस्ट्रेशन
आप मतदाता पंजीकरण पोर्टल के जरिए आधार और वोटर आईडी कार्ड को लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले NVSP पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करना होगा।
NVSP पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
– सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर New User ऑप्शन पर क्लिक करें।
– दिए गए विकल्प में मोबाइल नंबर और आपना कैप्चा दर्ज करें
– आपके मोबाइल पर एक OPT आएगा जिसे दर्ज करें
– इस ओटीपी को दर्ज करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें अपनी सारी जानकारी दर्ज करें
– अब Submit बटन पर क्लिक करके आपकी सारी जानकारी रजिस्टर हो जाएगी।
NVSP के जरिए वोटर आईडी और आधार कार्ड को ऐसे करेंगे लिंक
– सबसे पहले नेशनल सर्विस पोर्टल की बेवसाइट https://www.nvsp.in/ पर क्लिक करें
– यहां पर Search in Electoral Roll का विकल्प दिखाई देगा, अब उस पर क्लिक करें
– यहां व्यक्तिगत जानकारी जैसे EPIC नंबर और राज्य की जानकारियां दर्ज कर दें
– Aadhaar का विकल आपको बाईं (Left) साइड में दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें
– यहां अपने आधार की डिटेल्स भर दें
– इसके बाद OPT विकल्प पर क्लिक करें
– OPT डालते ही आधार नंबर वेरीफाई हो जाएगा
– अंत में Submit बटन दिखाई देगा उसके क्लिक कर लें
इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा। इसमें आधार और वोटर आईडी को लिंक करने की जानकारी दी गई होगी। बस इसके साथ ही आपका आधार और वोटर आईडी आपस में लिंक हो गया है।

यह भी पढ़ें – जन आधार कार्ड में परिवार के विवरण को लेकर जारी किए निर्देश

Home / National News / Aadhaar Voter ID Link: चुनाव आयोग आज से शुरू कर रहा आधार और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने का अभियान! जानें आसान प्रोसेस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो