16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AAP नेता संजय सिंह ने ली राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ, कोर्ट से मिली थी अनुमति

आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डिंग मामले में अदालत ने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ लेने के लिए संसद में पेश होने की अनुमति मिल गई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
AAP leader Sanjay Singh takes oath as Rajya Sabha member for the second time

AAP नेता संजय सिंह ने ली राज्यसभा सदस्य के रूप में दूसरी बार शपथ

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को लगातार दूसरी बार उच्च सदन के सदस्यता की शपथ ली। संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने कहा कि वह निश्चित रूप से उन सभी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे जो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी ने जो उन्हें सौंपी है, उसका निवर्हन करने में वो पूरी तरह से सफल होंगे। आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डिंग मामले में अदालत ने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ लेने के लिए संसद में पेश होने की अनुमति मिल गई थी। राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने तिहाड़ जेल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश था कि आरोपित को पर्याप्त सुरक्षा के तहत संसद ले जाया जाए।

केजरीवाल ने निभाई अभिभावक की तहर जिम्मेदारी

संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने कहा कि मैं उन्हें दोबारा राज्यसभा के लिए मनोनीत करने के लिए अरविंद केजरीवाल का दिल से आभार व्यक्त करती हूं। उन्होंने एक अभिभावक के रूप में काम किया। वह अभिभावक की सारी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: पशुपति पारस का मोदी कैबिनेट से इस्तीफा, कहा- मेरे साथ नाइंसाफी हुई