राष्ट्रीय

दिल्ली में TMC के विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी ने साधा निशाना, ममता के भतीजे ने दिया जवाब

TMC Protest In Delhi: दिल्ली में TMC के विरोध प्रदर्शन को लेकर BJP नेता अनुराग ठाकुर ने निशाना साधा है।

2 min read

TMC Protest In Delhi: केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा और आवास योजना की बकाया राशि की मांग को लेकर TMC ने सोमवार 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने किया। कल उन्हें ED के दफ्तर में भी पेश होना है। इस विरोध प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निशाना साधाते हुए कहा "कोयला घोटाला, शारदा घोटाला। टीएमसी की सरकार में एक के बाद एक घोटाले सामने आए। पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अपात्र लोगों को दिया। आवास के लिए 56 लाख 86 हजार नए नाम भेजे थे। इसमें उन्होंने 20 हजार 400 करोड़ रूपये कमाए।" इसके बाद उन्होंने कहा, ' अधिकारियों पर कार्रवाई करने में आपके हाथ क्यों कांपे। ये गरीब का पैसा किसके हाथ में जा रहा था। देश जानता है कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने यूपीए की सरकार से ज्यादा पैसे दिए।पश्चिम बंगाल की सरकार ने मनरेगा का पैसा खाया। पश्चिम बंगाल की सरकार भ्रष्टाचारी अधिकारियों के साथ खड़ी नजर आई। अभिषेक बनर्जी को ईडी के जवाब देने चाहिए।'


अभिषेक बनर्जी क्या बोले

अनुराग ठाकुर के आरोपों पर टीएमसी सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, ''वह कहते हैं कि उन्होंने 2 लाख करोड़ रुपये दिए, लेकिन सवाल यह है कि उन्होंने पश्चिम बंगाल से कितनी राशि ली है। वह नौ साल से सत्ता में हैं और उन्होंने पश्चिम बंगाल से कम से कम 5-7 लाख करोड़ रुपये राज्य से लिए और उसे अधिकारों से वंचित रखा है। आज जिस तरीके से उन्होंने दुर्व्यवहार और हाथापाई की उससे साफ पता चलता है कि बीजेपी डरी हुई है...अगर लोगों को लगता है कि जिन्हें हमने सत्ता में चुना है, उन्होंने फंड रोक दिया है और सरकार बदलने की जरूरत है, तो ऐसा होने से कोई नहीं रोक सकता...केंद्र सरकार ने दो साल से अधिक समय से विभिन्न जॉब कार्ड धारकों का पैसा रोक रखा है...आपने जानबूझकर पैसा रोक कर रखा है क्योंकि बंगाल के लोगों ने आपको नहीं चुना।"

Published on:
02 Oct 2023 09:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर