
इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। दरअसल दिल्ली में कांग्रेस से राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी के घर एक लंच का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ आप संयोजक अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि अगर पीएमएलए की धारा 45 को खत्म कर दिया जाए तो आधे लोग भाजपा छोड़कर चले जाएंगे। वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान भी अपनी नई पार्टी बना लेंगे।
क्या बोले केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि पीएमएलए की धारा 45 को हटा दिया जाए तो जो तांता बीजेपी की तरफ लगा हुआ है वह खत्म हो जाएगा। कोई भी भाजपा में शामिल नहीं होगा। भाजपा में शामिल होने के लिए ED एकमात्र एजेंसी है। अगर पीएमएलए की धारा खत्म कर दी गई तो कोई भी बीजेपी में शामिल नहीं होगा और तो और शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे जैसे नेता भी अपनी अलग पार्टी बना लेंगे।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले देश भर के कई राज्यों के नेता बीजेपी में शामिल होने की तैयारी में है। इनमें कई भाजपा और कांग्रेस के बड़े दिग्गज नाम भी है। चर्चाएं हैं कि राजस्थान और मध्यप्रदेश से कई बड़े चेहरे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। वहीं ED अब तक 6 से अधिक बार केजरीवाल को समन भेज चुकी है. वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हेंमत सोरेन भी ED की कस्टडी में हैं.
Published on:
18 Feb 2024 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
