scriptपिछड़ा वर्ग आयोग का प्रस्ताव, OBC में शामिल किए जाएं अनाथ बच्चे | Backward Commission for reservation to orphans under OBC quota | Patrika News
71 Years 71 Stories

पिछड़ा वर्ग आयोग का प्रस्ताव, OBC में शामिल किए जाएं अनाथ बच्चे

अगर 10 साल से कम उम्र के बच्चे जिनके माता-पिता न हो और न ही उनकी देखभाल के लिए कोई हो और वो किसी सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में पढ़ते हैं तो उन्हें ओबीसी में शामिल करना चाहिए।

Sep 24, 2016 / 09:36 am

नई दिल्ली. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने एक प्रस्ताव पास कर अनाथ बच्चों को भी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में शामिल करने को कहा है। अगर यह प्रस्ताव लागू होता है तो यह पहली बार होगा कि अन्य पिछड़ा वर्ग में कोई समूह बिना जाति की पहचान के शामिल होगा। 
अगर 10 साल से कम उम्र के बच्चे जिनके माता-पिता न हो और न ही उनकी देखभाल के लिए कोई हो और वो किसी सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में पढ़ते हैं तो उन्हें ओबीसी में शामिल करना चाहिए। 
आयोग ने कहा कि ओबीसी में मौजूद ओ का एक मतलब ऑरफन (अनाथ) भी हो। ओबीसी के तहत सरकारी स्कूल और नौकरियों में 27 फीसदी आरक्षण दिया जाता है। 

Home / 71 Years 71 Stories / पिछड़ा वर्ग आयोग का प्रस्ताव, OBC में शामिल किए जाएं अनाथ बच्चे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो