scriptदिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें राज्यवार की छुट्टियों की लिस्ट | bank holidays in december 2023 banks will remain closed for 18 days in decemeber here statewise list details | Patrika News
राष्ट्रीय

दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें राज्यवार की छुट्टियों की लिस्ट

दिसंबर महीने में स्कूलों के साथ-साथ बैंको में भी लंबी छुट्टी मिलेगी। कुछ त्योहारी छुट्टियों के अलावा देश में बैंक 5 रविवार और 2 शनिवार को भी बंद रहेंगे। बता दें कि बैंक की छुट्टियां दो तरह की होती हैं। एक अवकाश राजकीय अवसर पर और दूसरा अवकाश राष्ट्रीय अवसर पर। आइये देखते है पूरी लिस्ट…

Dec 01, 2023 / 04:26 pm

Paritosh Shahi

bank_band_news.jpg

साल के आखिरी महीने दिसंबर में टोटल 18 दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। बैंको में काम करने वाले लोग इन छुट्टियों का लाभ खूब उठाएंगे लेकिन जिन्हें बैंको में जिन्हें काम है उनके लिए ये खबर बेहद जरुरी है। ऐसे में अगर आपको भी बैंक से जुड़े किसी जरूरी काम को निपटाना है तो यहां छुट्टी की लिस्ट को जरूर देख लें। यह जानने के बाद आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि बैंक से लगभग हर व्यक्ति का काम जुड़ा होता है, ऐसे में लंबी छुट्टियों के कारण कई जरूरी काम रुक जाते हैं। ऐसे में छुट्टियों की लिस्ट देखकर प्लानिंग करना बेहद जरूरी है। दिसंबर में त्योहारी छुट्टियों के अलावा 5 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि बैंक की छुट्टियां दो तरह की होती हैं। एक राजकीय और दूसरा राष्ट्रीय। राज्य की छुट्टियां केवल राज्य सरकार द्वारा दी गई होती हैं। ऐसे में आप जिस राज्य के बाशिंदे हैं, उस अनुसार छुट्टियां मिलेगी। ऐसे में आइये जानते हैं साल के आखिरी महीने में किस-किस बैंक बंद रहेगा।


देखिये लिस्ट

13 दिसंबर, 2023, लासूंग/नामसूंग (सिक्किम)
14 दिसंबर, 2023, लासूंग/नामसूंग (सिक्किम)
17 दिसंबर 2023
18 दिसंबर, 2023, यू सोसो थाम (मेघालय) की डेथ एनिवर्सरी
19 दिसंबर, 2023, गोवा मुक्ति दिवस (गोवा)
23 दिसंबर 2023
24 दिसंबर 2023
25 दिसंबर, 2023, क्रिसमस (पूरे भारत में)
26 दिसंबर, 2023, क्रिसमस (मिजोरम, नागालैंड और मेघालय)
27 दिसंबर, 2023, क्रिसमस (नागालैंड)
30 दिसंबर, 2023, यू किआंग नांगबाह (मेघालय)
31 दिसंबर 2023

यह भी पढ़ें- दिसंबर महीने में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, छुट्टियों का सीजन शुरू, यहां देखें लिस्ट

इतने रविवार भी मिलेंगे

उन छुट्टियों के अलावा दिसंबर महीने में 5 रविवार भी है। दिसंबर में 3, 10, 17, 24 और 31 तारीख को बैंक बंद रहेगा। 31 दिसंबर को रविवार है और साल का आखिरी दिन भी है ऐसे में वीकेंड शनिवार से ही प्लान किया जा सकता है। ताकि नए साल में अवसर पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ कहीं जाकर सुकून के कुछ पल बिता सकें। बता दें कि, दिसंबर महीने में बहुत से स्कूलों और कॉलेजों में विंटर वकेशन भी शुरू हो जाती हैं। इस दौरान भी छात्र कहीं घुमने जाने का प्लान बना सकते हैं।

Hindi News/ National News / दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें राज्यवार की छुट्टियों की लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो