नई दिल्लीPublished: Nov 04, 2023 10:13:30 pm
Paritosh Shahi
उत्तराखंड की धामी सरकार मदरसों को लेकर हर दिन नए खुलासे कर रही है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ दिन पहले सख्त लहजे कहा था कि राज्य में कोई भी अवैध काम नहीं होगा। इसके बाद यहां के अधिकारी हरकत में आ गए और जहां-जहां अवैध काम हो रहा था वहां नकेल कसना शुरु कर दिया। इसी कड़ी में मदरसों की जांच के दौरान एक बार फिर चौंकाने वाला सच सामने आया है। जानकारी सामने आई है कि राज्य के मदरसों में 700 से ज्यादा हिंदू बच्चे इस्लामिक शिक्षा ले रहे हैं। उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद ने यह रिपोर्ट राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को भेजी है। इस पूरे मामले पर आयोग ने उत्तराखंड शासन को पत्र लिखकर इस पर चिंता जताई है।