नई दिल्लीPublished: Nov 04, 2023 08:50:16 pm
Paritosh Shahi
तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के सवाल पर जदयू विधायक गोपाल मंडल भड़क गए और उन्होंने बता दिया कि जब तक नीतीश कुमार हैं कोई सीएम नहीं बन सकता।
हमेशा अपने विवादित बयानों के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल ने लालू यादव के छोटे लाल और प्रदेश के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बात करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को नेता बनाया। तेजस्वी अभी ट्रेनिंग पीरियड में हैं। इसके बाद गोपाल मंडल ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर भी निशाना साधा। मंडल ने कहा, "नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को सब कुछ सौप दिया है और कहा है कि सब कुछ ईमानदारी से चलाओ। तेजस्वी यादव उनके लिए बाल बच्चे के समान हैं। लालू यादव ने कहा था कि इसको ट्रेनिंग दो तो नीतीश कुमार उन्हें ट्रेनिंग देकर नेता बना दिए।"