Heavy Rain in Bihar: बिहार में बीते 24 घंटों में छह जिलों में बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।
बिहार में मॉनसून के दौरान आकाशीय बिजली (वज्रपात) का कहर जारी है। बीते 24 घंटों में राज्य के छह जिलों में बिजली गिरने की घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। मृतकों में खेतों में काम करने वाले किसान और मजदूर शामिल हैं, जो बारिश के दौरान खुले में थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बक्सर, पश्चिम चंपारण, कटिहार, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर जिलों में ये हादसे हुए। बक्सर में एक ही घटना में तीन लोगों की मौत की खबर है, जहां लोग पेड़ के नीचे शरण ले रहे थे। पश्चिम चंपारण और कटिहार में एक-एक व्यक्ति की जान गई, जबकि औरंगाबाद और रोहतास में भी बिजली गिरने से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम में सावधानी बरतें और आपदा प्रबंधन विभाग की सलाह का पालन करें।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बिहार के कई जिलों में अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। खास तौर पर पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, और सहरसा जैसे जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों से खुले मैदानों, पेड़ों के नीचे, या धातु की वस्तुओं के पास न रहने की सलाह दी है।
राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। बिहार में हर साल मॉनसून के दौरान वज्रपात से सैकड़ों लोगों की जान जाती है, जिसके लिए जागरूकता और सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की जरूरत है।