Bihar News: पूर्व मंत्री और भाजपा नेता के साथ दक्षिण बिहार बिजली विभाग लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) ने खेला कर दिया।
Bihar News: बिहार की राजनीति में रोज कुछ न कुछ नया और रोचक होता रहता है। बीते सप्ताह नीतीश कुमार की पार्टी के विधायक गोपाल मंडल पिस्तौल लेके अस्पताल पहुंच गए थे। फिर जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने सरेआम गाली दे दी। ये विवाद अभी थमा भी नहीं था कि एक और विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल दक्षिण बिहार बिजली वितरण निगम लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) ने बकाया भुगतान न करने पर पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू के आधिकारिक आवास की बिजली आपूर्ति काट दी। इससे वो काफी नाराज हो गए हैं। बीजेपी MLA ने इसे लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है।
जानिए पूरा मामला
एसबीपीडीसीएल ने दावा किया कि बीजेपी विधायक पर 66,000 रुपये का बिल बकाया था और वो इसका भुगतान नहीं कर रहे थे। इसी कारण बुधवार 11 अक्टूबर की सुबह उनकी बिजली सप्लाई काट दी गई। डिस्कॉम अधिकारियों ने बीजेपी विधायक से तुरंत बकाया भुगतान करने को कहा है ताकि उनकी बिजली आपूर्ति बहाल की जा सके।
नीरज कुमार क्या बोले
इस घटना पर बीजेपी MLA नीरज कुमार बबलू ने बिहार सरकार पर विपक्षी दल का नेता होने के कारण प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। नीरज कुमार बबलू ने कहा कि मैं विपक्षी दल का नेता हूं, वे मुझे परेशान किया जा रहा है। बिजली आपूर्ति कंपनी ने बिना पूर्व सूचना दिए मेरे घर की बिजली काट दी। मैं एक सरकारी घर में रहता हूं। बिजली बिल का भुगतान विधानसभा करती है। उन्होंने आगे कहा कि डिस्कॉम का कदम राजनीति से प्रेरित है। राजनीति में ऐसी बात बुद्धिमानी नहीं है।