राष्ट्रीय

इंडिया गठबंधन को चुनो, नहीं चुनते तो NDA को वोट दे देना लेकिन उसे मत देना, पूर्णिया में तेजस्वी का ऐलान

Lok Sabha Elections 2024: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में राजद की प्रत्याशी बीमा भारती के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया।

less than 1 minute read

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में राजद की प्रत्याशी बीमा भारती के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह चुनाव दो विचारधारा के बीच की लड़ाई है।

किसी के धोखे में नहीं रहना

उन्होंने कटिहार जिले के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में कहा कि आप इंडिया गठबंधन को चुनिए। अगर आप इंडिया गठबंधन की बीमा भारती को नहीं चुनते हैं, तो साफ बात है कि आप एनडीए को चुनो। उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि किसी के धोखे में नहीं रहना है। यह किसी एक व्यक्ति का चुनाव नहीं है या तो इंडिया या तो एनडीए।

पहले चरण के चुनाव के बाद महागठबंधन ने हार मानी

तेजस्वी यादव के इस बयान पर भाजपा की प्रवक्ता पूनम सिंह ने कहा कि महागठबंधन पहले चरण के चुनाव के बाद अपनी हार स्वीकार कर चुका है। तेजस्वी का बयान इसकी तस्दीक कर रहा है। बिहार में महागठबंधन सिर्फ चुनाव लड़ने की औपचारिकता निभा रहा है। स्थिति यह है कि कांग्रेस ने अब तक अपने सभी उम्मीदवारों की सूची नहीं जारी की है।

उल्लेखनीय है कि पूर्णिया संसदीय सीट पर निवर्तमान सांसद और जदयू उम्मीदवार संतोष कुशवाहा, राजद की प्रत्याशी बीमा भारती और निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बीच मुकाबला है। पूर्णिया में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है।

Also Read
View All

अगली खबर