दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय सहित अन्य लोगों के साथ ओखला लैंडफिल साइट पहुंचे। उन्होंने कूड़े के पहाड़ वाले क्षेत्र का दौरा करते हुए बताया कि कब तक दिल्ली से कूड़े के पहाड़ खत्म हो जाएंगे।
दिल्ली शराब घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आज पहली बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ओखला लैंडफिल साइट का दौरा किया, जहां उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अगले साल दिसंबर तक दिल्ली लैंडफिल साइट से मुक्त हो जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि लगभग 26 साल पहले यहां पर कूड़ा आना शुरू हुआ था। अभी यहां 40 मीट्रिक टन कूड़ा है। 20 से 25 मीट्रिक टन कूड़ा यहां से हटाया जा चुका है।
इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली से कूड़े के पहाड़ हटने की डेडलाइन बताते हुए कहा कि "हमारा टारगेट कि अगले साल मई तक कूड़े के पहाड़ को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाए, लेकिन हम दिसंबर 2023 तक इसे हटाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।"
हर दिन डिस्पोज 4 हजार टन कूड़ा हो रहा डिस्पोज
केजरीवाल ने कहा कि अभी लगभग साढ़े 4 हजार टन कूड़ा ही हर दिन डिस्पोज हो रहा है। एक अप्रैल से 10 हजार टन कूड़ा रोज डिस्पोज किया जाएगा। 1 जून से 15 हजार टन कूड़ा डिस्पोज करने की कैपेसिटी बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि कूड़ा साफ होने के बाद यहां पर दो प्लांट लगाए जाएंगे।
MCD के उपायुक्तों, जोनल प्रमुखों और पार्षदों की बैठक
इससे पहले मेयर शैली ओबेरॉय ने ट्वीट करते हुए कहा कि नरेला के जोनल प्रमुखों और पार्षदों के साथ-साथ MCD के उपायुक्तों के साथ बैठक बुलाई, स्थानीय मुद्दों को समझने के लिए जिन्हें सामूहिक रूप से हल किया जा सकता है।