26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश और बर्फबारी बढ़ाएगी शीतलहर, पश्चिमी विक्षोभ का वेग हुआ प्रचंड

Uttarakhand Weather: भारतीय मौसम विभाग ने ऐलो एलर्ट जारी करते हुए कहा कि 30 जनवरी से 1 फरवरी के बीच राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि कई जिलों में बादल गरजने के साथ बिजली भी गिर सकती है।    

less than 1 minute read
Google source verification
Uttarakhand Weather

Weather forecast देश के पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां शीतलहर का दौर जारी है, वहीं, मैदानी इलाके में भीषण कोहरे की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। मौसम में हुए बदलाव और वेस्टरन डिस्टर्ब के कमजोर होने के कारण जनवरी महीने में बर्फबारी नहीं या ना के बराबर देखने को मिली है। वहीं, फरवरी महीने में भारतीय मौसम विभाग ने हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। जिसके बाद ठंड बढ़ने की आशंका है।

इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना

जबकि 31 जनवरी और एक फरवरी को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, तथा नैनीताल जिलों में कहीं- कहीं बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।