नई दिल्लीPublished: Jun 04, 2023 10:54:08 am
Paritosh Shahi
Odisha Train Accident: बालासोर रेल हादसे पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस ने इस हादसे को लेकर पीएम मोदी से नौ सवाल पूछे हैं। साथ ही इस पार्टी ने रेल मंत्री पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं।
Odisha Train Accident: शुक्रवार की शाम ओडिशा के बालासोर में इस दशक की सबसे भीषण रेल दुर्घटना घटी। अब तक इस रेल हादसे में 289 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि घायलों की संख्या लगभग 1200 हो गई है।एक तरफ राहत और बचाव कार्य जारी है तो दूसरी तरफ हादसे को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस भीषण हादसे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से 9 सवाल पूछे हैं। इसके साथ ही उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बर्खास्त करने की मांग भी की है। सुरजेवाला ने कहा- रेल मंत्री ने सिग्नल सिस्टम में फेलियर को लेकर गंभीर चेतावनी को इग्नोर क्यों किया। उन्होंने यह भी कहा कि रेल मंत्री का ध्यान रेलवे और आम आदमी की सुरक्षा के बजाय मार्केटिंग और पीएम मोदी को खुश करने में ज्यादा है। सुरजेवाला ने पूछा कि क्या मृतक केवल संख्या हैं या फिर भारत की सबसे खराब रेल हादसे के लिए कोई जिम्मेदार है?